यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति को लेकर अमरीका और जर्मनी में तनाव – अमरीका समेत नाटो देशों द्वारा यूक्रेन को भारी रक्षा सहायता प्रदान कनरे के संकेत

अमरीका और जर्मनीबर्लिन/वॉशिंग्टन/किव – यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर झेलेन्स्की के लगातार आवाहनों की पृष्ठभूमि पर अमरीका और अन्य नाटो सदस्य देशों ने यूक्रेन को भारी रक्षा सहायता देने के संकेत दिए हैं। अमरीका, कनाड़ा, फ्रान्स, स्वीडन, पोलैण्ड, लाटविया, इस्टोनिया ने यूक्रेन को हथियार देने का ऐलान किया। अमरीका से लगभग ढ़ाई अरब डॉलर्स के हथियारों की आपूर्ति करने का ऐलान किया जाएगा, ऐसा पेंटॅगॉन के सूत्र ने कहा। यूक्रेन में हथियारों का प्रवाह शुरू हो रहा है और इसी मुद्दे पर अमरीका और जर्मनी जैसे शीर्ष देशों में विवाद छिडा है।अमरीका और जर्मनी

अमरीका और यूरोपिय देशों ने मिलकर अब तक यूक्रेन को ३० अरब डॉलर्स के हथियार दिए हैं। लेकिन, इसके बावजूद रशिया के प्रखर हमले और इसे आगे बढ़ने से रोकने में यूक्रेन को काफी बडी सफलता हासिल नहीं हुई है। बल्कि, रशिया पर जवाबी हमले करने का कारण बताकर यूक्रेन अधिकाधिक हथियारों की मांग कीए जा रहा है। यूक्रेन की इस मांग का पोलैण्ड और बाल्कन देशों ने जोरदार समर्थन किया है। पिछले कुछ दिनों में इन देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए लगातार आक्रामक बयान किए हैं। राष्ट्राध्यक्ष झेलेन्स्की, उनकी पत्नी, यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारी के साथ नाटो एवं यूरोपिय महासंघ के प्रमुख का भी इसमें समावेश है।

अमरीका और जर्मनीइस पृष्ठभूमि पर अमरीका समेत कई देशों ने यूक्रेन को पिछले दो दिनों में नए हथियार देने के संकेत दिए हैं। अमरिकी रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कॉलिन काहल ने नए हथियार प्रदान करने के वृत्त की पुष्टि की है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार अमरीका का नया पैकेज तकरीबन ढ़ाई अरब डॉलर्स का है और इसमें ‘स्ट्राइकर टैंक्स’ ‘जीएलएसडीबी मिसाइल्स’, ‘हायमार्स रॉकेटस्‌‍’ और अन्य रक्षा सामान का समावेश होगा। लेकिन, यूक्रेन ने मांगी हुई लंबी दूरी के मिसाइल इस सहायता का हिस्सा ना होने की जानकारी भी अमरिकी अधिकारी ने साझा की।अमरीका और जर्मनी

कनाड़ा से २०० ‘सिनेटर’ बख्तरबंद वाहन, ‘स्वीडन से ५० सैन्य वाहन, ‘आर्चर आर्टिलरी सिस्टम’ और टैंक विरोधी मिसाइल और लाटविया से ‘स्टिंगर मिसाइल्स’ प्रदान किए जाएंगे। फ्रान्स ‘लेक्लर्क’ टैंक और पोलैण्ड ने लिओपाल्ड टैन्कस देने के संकेत दिए हैं। इस्टोनिया ने यूक्रेन को तकरीबन १२ करोड़ डॉलर्स के हथियार देने का प्रस्ताव पारित किया है। कुछ दिन पहले ब्रिटेन ने भी चैलेन्जर टैंक्स देने का निर्णय घोषित किया था।

अमरीका के साथ नाटो सदस्य देश हथियारों की आपूर्ति बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं और इसी बीच इसी मुद्दे पर अमरीका और जर्मनी के बीच विवाद सामने आया है। अमरीका और कुछ यूरोपिय देश जर्मनी पर ‘लिओपार्ड २’ प्रगत टैंक प्रदान करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसी मुद्दे पर जर्मनी ने आक्रामक भूमिका अपनाकर अमरीका ने अपने ‘अब्राम्स’ टैंक यूक्रेन भेजे तो ही हम हमारे टैंक यूक्रेन भेजेंगे, ऐसी खुली चेतावनी दी है। प्रगत टैंक यूक्रेन को दिए गए तो रशिया-यूक्रेन संघर्ष अधिक छिडेगा, यह ड़र जर्मन नेताओं ने पहले भी व्यक्त किया था। जर्मनी पर दबाव बढ़ाने के लिए अमरिकी रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन जल्द ही यूरोप जाएंगे, यह कहा जा रहा है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.