अमरीका का बायडेन प्रशासन यूक्रैन को आत्मघाती ड्रोन्स प्रदान करने की तैयारी में

वॉशिंग्टन – यूक्रैन के लिए अमरीका तीसरा विश्‍वयुद्ध छेड़ नहीं सकती लेकिन, रशिया खिलाफ युद्ध के लिए अमरीका ज़रूरी सैन्य सहायता की आपूर्ति यूक्रैन को करेगी, यह ऐलान अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने दो दिन पहले ही किया था| इसके साथ ही उन्होंने यूक्रैन को एक अरब डॉलर्स की नई सैन्य सहायता का भी ऐलान किया था| इसके तहत बायडेन प्रशासन यूक्रैन को स्विचब्लेड अर्थात किलर ड्रोन या आत्मघाती ड्रोन्स की आपूर्ती की जाएगा| यह ड्रोन्स रशियन टैंक और तोपों को लक्ष्य कर सकते हैं|

रशिया ने यूक्रैन पर किए हमले की पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की अमरीका एवं अंतरराष्ट्रीय समूदाय से सैन्य सहायता देने का आवाहन कर रहे हैं| रशिया विरोधि युद्ध में अमरीका और नाटो सीधे नहीं उतरेंगे, इसका अहसास होने पर यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने पश्‍चिमी देशों के सामने हथियार और रक्षा सामान की सूचि रखी थी|

biden-ukraine-suicide-dronesइसमें लड़ाकू ‘मिग’ विमान, टैंक विरोधि जैवलिन और स्टिंगर मिसाइल्स, हवाई सुरक्षा यंत्रणा, विमान विरोधि लंबी दूरी के मिसाइल्स, सैटेलाइट नेविगेशन की तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक युद्धनीति के लिए इस्तेमाल होनेवाले सामान का समावेश था| इनमें से कौनसे और कितने हथियारों का भंड़ार यूक्रैन को प्रदान किया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ| लेकिन, जर्मनी ने कुछ दिन पहले यूक्रैन को स्टिंगर मिसाइल प्रदान किए थे| इसी बीच बायडेन प्रशासन भी ‘स्विचब्लेड’ यानी आत्मघाती ड्रोन्स प्रदान करने की तैयारी में होने की खबरें प्राप्त हो रही हैं|

कुछ दिन पहले बायडेन प्रशासन ने यूक्रैन के लिए ८० करोड़ डॉलर्स की सहायता का ऐलान किया था| इसके बाद मंगलवार को बायडेन प्रशासन ने अतिरिक्त १३.६ अरब डॉलर्स सहायता की घोषणा की| इनमें १ अरब डॉलर्स की सैन्य सहायता का समावेश है| इसके तहत बायडेन प्रशासन यूक्रैन को एरोवायरॉमेंट कंपनी के ‘स्विचब्लेड’ यानी आत्मघाती ड्रोन्स प्रदान करने की तैयारी में है| भार में हल्के और सस्ती कीमत के यह ड्रोन्स यूक्रैन की सेना की ज़रूरतें पूरी करेंगे, यह विश्‍वास अमरिकी अधिकारी ने स्थानीय समाचार चैनल से बोलते समय व्यक्त किया|

प्रति घंटा ११५ मील गति से उड़ान भरनेवाले यह ड्रोन लगातार ४० मिनिटों तक उड़ान भर सकते हैं और इस बीच शत्रु के टैंक, तोप या बख्तरबंद गाड़ियों पर हमले कर सकते हैं| अमरीका ने इन ड्रोन्स का इस्तेमाल अब तक अफ़गानिस्तान की आतंकवाद विरोधि गतिविधियों के लिए किया था| लेकिन, बायडेन प्रशासन ने यूक्रैन को इन ड्रोन्स की आपूर्ति की तो पहली बार अफ़गानिस्तान के बाहर प्रत्यक्ष युद्ध में इन ड्रोन्स का इस्तेमाल होगा|

फिलहाल यूक्रैन की सेना रशियन टैंक्स के खिलाफ तुर्की के बयरत्कार ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रही है| यूक्रैन ने इस युद्ध में अमरिकी ‘स्विचब्लेड’ ड्रोन्स का इस्तेमाल किया तो उस पर रशिया की तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो सकती है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.