ईरान के मेजर जनरल सुलेमानी को खत्म करने में इस्रायल का हाथ – सेवानिवृत्त इस्रायली सैन्य अधिकारी का दावा

जेरूसलम – पिछले साल अमरीका के ड्रोन हमले में ईरान की कुदस् फोर्सेस के प्रमुख मेजर जनरल कासेम सुलेमानी मारे गए थे| अमरीका की इस कार्रवाई में इस्रायल भी शामिल होने के आरोप ईरान ने लगाए थे| तब इस्रायल ने इन आरोपों का जवाब नहीं दिया था| लेकिन, इस्रायली सेना से निवृत्त हुए वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने ही सुलेमानी की हत्या में इस्रायल का समावेश होने का ऐलान किया| सुलेमानी की हत्या इस्रायल के लिए बड़ी सफलता थी, यह दावा इस अफसर ने किया| इस पर ईरान की तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त होने की उम्मीद है|

मेजर जनरल सुलेमानीवर्ष २०२० के जनवरी में इराक के बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर अमरीका ने ड्रोन हमला किया था| इस हमले में मेजर जनरल कासेम सुलेमानी के साथ इराक में स्थित ईरान से जुड़े आतंकी संगठन का बड़ा कमांडर मारा गया था| अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद ईरान ने विश्‍वभर में अमरीका के हितों को लक्ष्य करने की धमकी दी थी| तो, ईरान के कुछ नेता और विश्‍लेषकों ने सुलेमानी की हत्या के पीछे इस्रायल का हाथ होने का आरोप लगाया था|

तब इस्रायल ने इन आरोपों पर जवाब नहीं दिया था| लेकिन, इस्रायली सेना के गुप्तचर विभाग के प्रमुख मेजर जनरल तमिर हयमन ने हाल ही में एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार के दौरान सुलेमानी की हत्या में इस्रायल ने अहम भूमिका निभाने की बात स्पष्ट की| कासेम सुलेमानी सीरिया में मौजूद ईरान के इस्रायल विरोधी गुट के प्रमुख थे| इस वजह से उनकी हत्या इस्रायल की काफी बड़ी सफलता होने का बयान हयमन ने किया|

मेजर जनरल सुलेमानीअक्तुबर में ही हयमन इस्रायली फौज से निवृत्त हुए| अपने कार्यकाल में दो प्रमुख और ध्यान आकर्षित करनेवाली मुहिमों को अंजाम दिया गया और इसमें सुलेमानी की हत्या का समावेश होने का बयान हयमन ने किया| सुलेमानी को मारने के लिए इस्रायल ने कौनसी भूमिका निभाई, इसकी जानकारी इस वर्णित इस्रायली पूर्व सैन्य अधिकारी ने प्रदान नहीं की|

लेकिन, कुछ महीने पहले माध्यमों में प्रसिद्ध हुई जानकारी के अनुसार अमरीका के हमले के कुछ घंटे पहले सुलेमानी के तीन फोन नंबर्स की जानकारी इस्रायल ने अमरिकी कमांड से साझा की थी| सीरिया में विमान में बैठने से पहले सुलेमानी ने तीन बार अपने फोन बंद किए थे, इसका ब्यौरा इस्रायल ने अमरीका को प्रदान करने का दावा किया गया था|

इसी बीच, दो महीने पहले ईरान के वरिष्ठ अफसरों ने सुलेमानी एवं परमाणु कार्यक्रम से जुड़े वैज्ञानिकों की हत्या करनेवाली अमरीका और इस्रायल को हमेशा के लिए सबक सिखाने की धमकी दी थी| ऐसी स्थिति में इस्रायल के पूर्व अधिकारी ने अभी यह जानकारी सार्वजनिक करके ईरान को उकसाया हुआ दिख रहा है| कल ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने इस्रायल अमरीका के समर्थन के बिना ईरान पर हमला नहीं कर सकेगा, ऐसा कहा था| साथ ही ईरान की दिशा में इस्रायली मिसाइल दागी जाने के बाद इस्रायल को राख में तब्दील करने की धमकी ईरान के इस अधिकारी ने दी थी| इस पृष्ठभूमि पर मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करके इस्रायल के पूर्व अधिकारी ने ईरान को प्रत्युत्तर दिया हुआ दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.