यूक्रैन ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया – बेलारूस का आरोप

ukraine-limit-cross-belarus

मास्को – बेलारूस ने यूक्रैन पर हवाई सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है| ‘यूक्रैन को सीमा विवाद का हल बातचीत से निकालना नहीं है क्या?’, यह सवाल करके बेलारूस ने यूक्रैन के दूतावास में तैनात सेना अधिकारी को समन्स थमाए| इसी बीच रशिया से प्राप्त हो रही लष्करी सहायता के जोर पर बेलारूस यूक्रैन के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपना रहा है, यह आरोप भी लगाया जा रहा है| बेलारूस ने आक्रमकता जारी रखी तो आनेवाले दिनों में यूक्रैन-बेलारूस के बीच जंग छिड़ सकती है, यह इशारा यूक्रैन के नेताओं ने कुछ हफ्ते पहले ही दिया था|

रशिया ने यूक्रैन के उत्तरी और पूर्वी सीमा पर भारी सेना तैनाती की है| लगभग २ लाख रशियन सैनिक, टैंक, मिसाइल विरोधी यंत्रणा यूक्रैन के लुगान्स्क, डोन्स्तेक प्रांतों के करीब तैनात होने का आरोप यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष झेलेन्स्की लगा रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर यूक्रैन की सेना ने हमारी सीमा के करीब युद्धाभ्यास का आयोजन किया है| शनिवार के दिन इस युद्धाभ्यास के दौरान यूक्रैन के हेलिकॉप्टर ने हमारी सीमा में लगभग १ किलोमीटर अंदर घुसपैठ करने का आरोप बेलारूस लगा रहा है|

रविवार के दिन बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने राजधानी मिन्स्क में स्थित यूक्रैन के दूतावास में मौजूद सेना अधिकारी को समन्स थमाए| यूक्रैन के हेलिकॉप्टर ने बेलारूस की हवाई सीमा का उल्लंघन करने का आरोप इसमें लगाया गया है| ‘अंतरराष्ट्रीय निमयों के अनुसार यूक्रैन को सीमा विवाद का हल निकालना नहीं है, यह काफी चिंता की बात है| इससे बेलारूस के दक्षिणी सीमा पर यूक्रैन से होनेवाला खतरा स्पष्ट हो रहा है’, यह इशारा बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने दिया|

ukraine-limit-cross-belarus-1यूक्रैन के विदेश मंत्रालय ने हवाई सीमा का उल्लंघन करने का बेलारूस का आरोप ठुकराया है| इससे पहले भी बेलारूस और यूक्रैन के बीच सीमा विवाद हुआ था| लेकिन, बीते कुछ हफ्तों से यूक्रैन की सीमा के करीब गतिविधियों के बाद बेलारूस के इशारों की ओर गंभीरता से देखा जा रहा है|

बीते अगस्त में बेलारूस के राष्ट्राध्यक्ष लुकाशेन्को के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे| इन प्रदर्शनों पर कार्रवाई करने को लेकर अमरीका और यूरोपिय देशों ने बेलारूस पर प्रतिबंध लगाए हैं| बीते हफ्ते अमरीका और यूरोपिय महासंघ ने बेलारूस पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था| तो, बेलारूस का समर्थन करने वाली रशिया ने इन प्रतिबंधों की आलोचना की थी|

पश्‍चिमी देशों के इन प्रतिबंधों से बाहर निकलने के लिए रशिया ने बेलारूस को व्यापारी एवं सैन्य सहायता प्रदान की है| इसके बदले में रशिया ने बेलारूस में रशियन सेना की तैनाती बढ़ाई है और करीबी दिनों में बेलारूस में रशियन मिसाइल यंत्रणा भी तैनात होगी, यह ड़र यूक्रैन और नाटो के सैन्य अधिकारी जता रहे थे| रशिया से प्राप्त हो रही इसी सैन्य सहायता की वजह से बेलारूस ने यूक्रैन के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाने के दावे किए जा रहे हैं|

अपनी हुकूमत बरकरार रखने के लिए बेलारूस के राष्ट्राध्यक्ष लुकाशेन्को ने रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन के साथ ‘डील’ करने का आरोप यूक्रैन लगा रहा है| इसके तहत रशिया का साथ लेकर बेलारूस यूक्रैन पर हमला कर सकता है, यह इशारा यूक्रैन की शासक पार्टी ने कुछ हफ्ते पहले दिया था| ऐसा हुआ तो यूक्रैन और बेलारूस के बीच घनघोर युद्ध छिड़ सकता है, यह इशारा यूक्रैन के नेताओं ने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.