चीन से बढ़ते ख़तरे के कारण ऑस्ट्रेलिया रक्षाखर्च में ८१ प्रतिशत बढ़ोतरी करेगा

australia-increases-defense-spend-by-81percent-china-hindi

‘एशिया-पॅसिफ़िक’ क्षेत्र में बढ़ते तनाव को मद्देनज़र रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने रक्षाखर्च में बढ़ोतरी कर रहा होने की घोषणा की। अगले १० वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के रक्षाखर्च में ८१ प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी, ऐसी घोषणा प्रधानमंत्री माल्कम टर्नबुल ने की। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया का रक्षाखर्च २१ अरब डॉलर्स होकर, अगले दस वर्षों में यही खर्च लगभग ४० अरब डॉलर्स तक पहुँचेगा, ऐसा कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री टर्नबुल ने दी हुई जानकारी के अनुसार, ‘साऊथ चायना सी’ में हो रहीं गतिविधियों की पार्श्वभूमि पर, ऑस्ट्रेलिया विनाशिका, लड़ाक़ू विमान, १२ पनडुब्बियाँ और लष्करी वाहनों की ख़रीदारी करेगा। इस सागरी क्षेत्र के व्यापार पर ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था की दारोमदार है। इसलिए इस सागरी क्षेत्र में होनेवाला संघर्ष ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा के लिए चुनौती साबित हो सकता है। इसीलिए अपनी सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रक्षाखर्च में बढ़ोतरी करने की नीति अपनायी है, ऐसा प्रधानमंत्री टर्नबुल ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.