‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ के जरिए ‘सोशल मीडिया’ में गडबडी करना मुमकिन – एलॉन मस्क की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ का इस्तेमाल कर रहे इंटरनेट बॉटस् बडी तादाद में तैनात करके इनकी सहायता से सोशल मीडिया नेतवर्क्स में गडबडी करना मुमकिन है| इस तरह के बॉटस् पर बारीकी से नजर रखना जरूरी है| यदि वह अपने पाप लगातार अंदरुनी बदलाव करते है तो कुछ तो गलत होने की संभावना है| सोशल मीडिया में कुछ तो गलत करने के लिए ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ पर आधारित बॉटस् का इस्तेमाल होता नही है तो वह जल्द ही शुरू होगा, यह तय है’, इन शब्दों में दुनिया के प्रमुख उद्यमी एलॉन मस्क ने ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ का सोशल मीडिया में हो रहे इस्तेमाल को लेकर कडी चेतावनी दी है|

एलॉन मस्क ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ के मुद्दे पर गंभीर इशारें देना शुरू किया है| दो वर्ष पहले दुबई में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय परिषद में मस्क ने पहली बार ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ क्षेत्र को सीधे लक्ष्य किया था| इस तकनीक का बढता वापर दुनिया के लिए गंभीर खतरा होगा, यह दावा उन्होंने किया था| यह तकनीक एक ही समय पर अच्छी या बुरी दोनों हो सकती है और यह बात इस तकनीक का इस्तेमाल कनरेवालों पर निर्भर होगी, ऐसा मस्क ने कहा था| साथ ही दुनिया के नामांकित वैज्ञानिकों ने ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ के विकास की ओर ठिक से ध्यान रखना होगा, यह निवेदन भी उन्होंने किया था|

पिछले महीने में चीन के ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ के मुद्दे पर जागतिक परिषद का आयोजन किया गया था| इस दौरान मस्क और चीन के प्रमुख उद्यमी जैक मा की जबानी मुठभेड भी हुई थी| जैक मा ने ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ संबंधी हमें उम्मीद होने की भूमिका रखी थी| इसपर करारा विरोध जताकर यह तकनीक मानवी समुदाय का अंत कर सकती है, यह इशारा दिया था|

एलॉन मस्क ने अब ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ का सोशल मीडिया में हो रहे इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देकर फिर एक बार इस तकनीक की ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है| मस्क ने ट्विटर पर दो पोस्ट किए है और इसके जरिए ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ का इस्तेमाल सोशल मीडिया के क्षेत्र में बडी मात्रा में गलत बातों को अंजाम देने के लिए करना मुमकिन है, यह दावा किया| इसके लिए उन्होंने ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ के माध्यम से तैयार हो सकेंगे ऐसे ‘बॉटस्’ का जिक्र किया है|

‘बॉट’ या ‘इंटरनेट बॉट’ यह प्रकार इंटरनेट पर चलाया जानेवाला ‘सॉफ्टवेअर एप्लिकेशन’ है| यह एप्लिकेशन (ऑटोमेटिक) तरीके से इंटरनेट के काम आसानी से और बिना रुके कर सकता  है| आदमी से कई गुना अधिक क्षमता के साथ और लगातार काम करने की क्षमता रखनेवाले ‘बॉटस्’ बैंकिंग समेत अन्य क्षेत्र में बडी मात्रा में इस्तेमाल हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.