दक्षिणी पैसिफिक के छोटे देशों को चीन अजगर की तरह निगल देगा – अमरिका के भूतपूर्व गुप्तचर अधिकारी का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/कैनबेरा: चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत आर्थिक सामर्थ्य के बल पर पैसिफिक क्षेत्र मेंसॉफ्ट इन्व्हेजन पॉलिसीपर अमल कर रही है| इस नीति के बलबुते पर चीन दक्षिणी पैसिफिक क्षेत्र के छोटे देशों को निगल देगा, ऐसी गंभीर चेतावनी अमरिका के भूतपूर्व गुप्तचर अधिकार कैप्टन जिम फैनेल ने दी है| ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल के लिए किए एक कार्यक्रम के दौरान कैप्न फैनेल ने यह चेतावनी दी है| कुछ महीनें पहले ही ऑस्ट्रेलिया में नियुक्त अमरिकी राजदूत ने चीन पैसिफिक क्षेत्र के देशों को असुरक्षित कर्ज के जाल में फंसा ने की नीति पर अमल कर रहा है, यह आरोप किया था|

ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल पर हुए६० मिनिटस् इन्व्हेस्टिगेशनइस कार्यक्रम के दौरान कैप्टन फैनेल ने चीन की विस्तारवादी नीति की ओर ध्यान आकर्षित किया| ‘दक्षिणी पैसिफिक महासागर का क्षेत्र अमरिका को ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड से जोडनेवाला क्षेत्र है| इन देशों के लिए यह लाईफलाईन है और साथ ही इन देशों के सामने मुश्किलें खडी करने के लिए भी इसी क्षेत्र का इस्तेमाल हो सकता है| इस स्थिति का पूरा ध्यान होने से ही चीन को इस क्षेत्र में अधिक रुचि है, यह दावा अमरिकी नौसेना कीपैसिफिक फ्लीटके भूतपूर्व गुप्तचर प्रमुख ने किया है|

चीन कभी भी सामर्थ्यवान नौसेना का निर्माण नही करेगा, यह अंदाजा कुछ लोग व्यक्त कर रहे थे| पर वर्तमान की घडी में चीन ने एक बडी नौसेना का निर्माण किया है| युद्धपोत तैनात नही करेंगे, यह वादा भी चीन ने किया था| पर, कई हिस्सों में चीन की युद्धपोत तैनात हो रही है, इन शब्दों में कैप्टन फैनेल ने चीन का वादा और कृति में भेद होने का एहसास कराया|

अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बदल रही है और इन नई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का नेतृत्व कर सकते है, यह भावना चीन में जडें पकड रही है, यह भी फैनेल ने कहा| इस के पहले दो शतकों का समयब्रिटिश सेंच्युरीऔरअमरिकन सेंच्युरीके तौर पर पहचाने गए और वर्तमान का दौरचायनीज सेंच्युरीका हो, इसी नीति से चीन अपने कदम बढा रहा है, यह बात कैप्टन फैनेल ने बडी स्पष्टता के साथ रेखांकित की| दक्षिणी पैसिफिक क्षेत्र के देशों के सामने चीन आर्थिक भागीदारी का गाजर दिखाता है, पर आखिर में उस देश पर चीन का हक स्थापित होता है, इन शब्दों में अमरिकी अफसरों ने चीन के कुटील उद्देश्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया|

चीन की हरकतों की ओर ध्यान आकर्षित करते समय कैप्टन फैनेल ने पिछले वर्ष सेकिरिबाती, ‘सॉलोमन आयलैंड, ‘फिजीऔरवनौटुजैसेआयलैंड नेशन्समें हुई घटनाओं का जिक्र किया| ‘इन देशों में बडी मात्रा में पैसा निवेष करके इन देशों के बंदरगाह, हवाई अड्डे एवं खदानों पर कब्जा किया जाता है और फिर पूरे देश पर नियंत्रण प्राप्त किया जाता है| यह पद्धती दक्षिणी पैसिफिक क्षेत्र के अन्य देशों में भी दिखाई दे रही है, इन शब्दों में अमरिकी अफसर ने चीन के बढते खतरे का एहसास कराया|

चीन की यह हरकतें ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतावनी होेने की बात कहकर ऑस्ट्रेलियन जनता भी चीन २५ से ३० वर्षों में हमपर वर्चस्व स्थापित करेगा, यह डर व्यक्त करने लगी है, यह दावा कैप्टन फैनेल ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.