अहम लष्करी अनुसंधान के अभाव से ही अमरिका चीन से पीछे रहेगी – नामांकित उद्यमी एलॉन मस्क का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: चीन की अर्थव्यवस्था कुछ समय के लिए अमरिका से भी दोगुनी गती से बढ सकती है| इससे अमरिका को जागतिक महासत्ता के तौर पर लष्करी नजरिए से वर्चस्व रखना है तो रक्षा क्षेत्र में काफी तेजीसे अनुसंधान करना जरूरी है, ऐसा बयान नामांकित उद्यमी एलॉन मस्क ने किया है| यदि अमरिका में ऐसा अनुसंधान हो नही सकता तो जागतिक स्तर पर अमरिका को दुय्यम स्थान स्वीकारना होगा, यह फटकार भी मस्क ने लगाई है|

अमरिका के ‘ओरलैण्डो’ में वायुसेना ने विशेष परिषद का आयोजन किया था| इस दौरान वायुसेना के वरिष्ठ अफसरों ने मस्क की मुलाकात करी| इस दौरान मस्क ने वायुसेना एवं अतंरिक्ष क्षेत्र के बारे में पुछे गए सवालों पर जवाब दिया| मस्क ने चीन और रक्षादलों के अनुसंधान के मुद्दे पर किए बयान पर अमरिकी वायुसेना के वरिष्ठ अफसरों ने समर्थन किया है|

अर्थव्यवस्था युद्ध की नींव है, यह दावा करके इस क्षेत्र में अमरिका को पीछे छोडनेवाला चीन रक्षा क्षेत्र में भी हावी हो सकता है, इस ओर मस्क ने ध्यान आकर्षित किया| चीन में एकाधिकारशाही पर निर्भर सियासी व्यवस्था है फिर भी उस देश में कई प्रतिभावान एवं मेहनत करनेवाले वैज्ञानिक है और यह सभी काफी बडी और नई बातें सामने ला सकते है, यह भी मस्क ने कहा| यदि अमरिकी रक्षाक्षेत्र में कुछ क्रांतिकारी अनुसंधान नही हो सका तो अमरिका इस क्षेत्र में भी पीछे होगी, यह दावा उन्होंने किया|

रक्षाक्षेत्र के अनुसंधान को गति देनी है तो उसके लिए वैज्ञानिकों का सम्मान करना, उनकी प्रशंसा करना जरूरी है, यह सलाह भी उद्यमी मस्क ने दी| साथ ही रक्षाक्षेत्र के अनुसंधान के लिए सीर्फ नई कल्पना और तकनीक सामने लाना काफी नही होा, बल्कि उसका बडी मात्रा में उत्पाद करने की क्षमता भी होना आवश्यक होगा, यह इशारा भी मस्क ने दिया|

मस्क ने अनुसंधान के विषय पर किए बयान का अमरिकी वायुसेना के वरिष्ठ अफसर विल रोपर ने भी समर्थन किया है| ‘डिजीटल दौर की गति के नुसार अनुसंधान की गति रखी नही गई तो हम असफल होंगे’, इन शब्दों में रोपर ने रक्षाक्षेत्र के खोज कार्य में पीछे छुटने की बात स्वीकारी| वायुसेना की युद्ध में होनेवाली भूमिका पर बोलते समय मस्क ने अब लडाकू विमानों का दौर खतम हुआ है और ‘ड्रोन वॉरफेअर’ ने उसकी जगह काबीज की हुई एवं वही प्रभावी साबित होने के संकेत भी दिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.