‘इस्रायल वेस्ट बँक में २५०० घरों का निर्माण करेगा’ : इस्रायली प्रधानमंत्री की घोषणा

जेरूसलेम, दि. २५: पूर्व जेरूसलेम में घरों के निर्माण को अनुमति देने के बाद इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने, वेस्ट बँक में और २५०० घरों के निर्माण की घोषणा की| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीका की बागड़ौर संभालने के बाद, इस्रायल द्वारा घरों के निर्माण के बारे में लिया गया यह दुसरा आक्रामक फैसला है| इस्रायल के इस नये फ़ैसले की संयुक्त राष्ट्रसंघ ने आलोचना की है| लेकिन इस्रायल के पीछे नये अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का पूर्ण समर्थन है, ऐसा प्रतीत हो रहा है; जिससे, आनेवाले समय में इस्रायल और भी आक्रामक फ़ैसले कर सकता है, इसके स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं|

israel-settlements-netanyahu-@AFP

इस्रायल के ज्यू निर्वासितों के घरों का सवाल और भी गंभीर होता जा रहा है| इन निर्वासितों को घर दिलाने के लिए जल्द ही वेस्ट बँक में २५०० घरों का निर्माण किया जाएगा, ऐसी घोषणा नेत्यान्याहू ने सोशल मीडिया के माध्यम से की| साथ ही, ज्यू निर्वासितों के लिए इस्रायल यह निर्माण कर रहा है, ऐसा कहते हुए, ‘आनेवाले समय में भी इस्रायल इस तरह के निर्माण जारी रखेगा’ ऐसी चेतावनी इस्रायली प्रधानमंत्री ने दी| इसके बाद इस्रायली रक्षामंत्री एवीग्दोर लिबरमन ने भी घरों की माँग को पूरा करने के लिए सबने मिलकर यह फ़ैसला किया, ऐसा स्पष्ट किया|

वेस्ट बँक की पॅलेस्टिनी सरकार ने इसकी जमकर आलोचना की है| ज्यू निर्वासितों के लिए घरों का निर्माण करने के इस फ़ैसले पर तीव्र प्रतिक्रिया आ सकती है, ऐसी चेतावनी पॅलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास ने दी| इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने की कोशिशों को इस फ़ैसले से बाधा पहुँच सकती है| साथ ही, कट्टरता तथा आतंक बढ़ सकता है, जिससे कि शांतिवार्ता शुरू करने की कोशिशें विफल हो सकती हैं, ऐसा अब्बास के कार्यालय ने स्पष्ट किया| वहीं, पॅलेस्टाईन के वरिष्ठ नेता और अब्बास के सहयोगी ‘साएब एरेकात’ ने, द्विराष्ट्रवाद की संकल्पना को इस फ़ैसले से झटका लगा, ऐसी आलोचना की है|

israeli-settlement-west-bank

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने भी, वेस्ट बँक में घरों के निर्माण को लेकर इस्रायल ने जारी किए फ़ैसले पर चिंता जताई| ऐसे इकतरफ़ा फैसले कर इस्रायल ने द्विराष्ट्रवाद संकल्पना पर आधारित शांतिवार्ता को ठेंस पहुँचाई है, ऐसी आलोचना राष्ट्रसंघ ने की| दो दिन पहले ही इस्रायल ने, जेरूसलेम में ५६६ घरों के निर्माण की घोषणा की थी| फिलहाल वेस्ट बँक में साढ़ेतीन लाख और जेरूसलेम में दो लाख ज्यू निर्वासित बसे हैं, ऐसा दावा किया जाता है| इस्रायल की ओर से इन निर्वासितों के लिए घर बनाकर दिए जाते हैं|

लेकिन गत कुछ महिनों से ओबामा प्रशासन ने ड़ाले हुए दबाव के कारण, इस्रायल को इन घरों के निर्माण को स्थगित करना पड़ा|

लेकिन पिछले हफ़्ते, अमरीका में हुए सत्तापरिवर्तन के बाद, इस्रायल ने इन निर्माणों को तत्परता से मंज़ुरी देने की शुरूआत की है| दो दिन पहले ही राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्रायली प्रधानमंत्री से फोन पर चर्चा की थी| इस चर्चा में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस्रायली प्रधानमंत्री को इस्रायल दौरे का न्योता दिया| इसके बाद इस्रायल की आक्रामकता और भी बढ़ गई है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.