नाटो में ‘मॉंटेनेग्रो’ के शामिल कराने के लिए अमरीका की मंज़ुरी; रशिया को ‘उचित’ संदेश देने का अमरीकी संसद का दावा

वॉशिंग्टन, दि. २९ :  नाटो का २९ वाँ सदस्य देश बतौर ‘मॉंटेनेग्रो’ को शामिल कराने के लिए अमरीका ने मंज़ुरी दी है| ‘मॉंटेनेग्रो’ का नाटो में शामिल होना, यह रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन को दिया गया ‘उचित’ संदेश है, ऐसी प्रतिक्रिया अमरिकी संसद सदस्यों ने दी| रशिया ने इस सदस्यता के लिए पहले भी विरोध जताकर, यह नाटो द्वारा उकसाने की कोशिश है, ऐसा आरोप किया है|

‘मॉंटेनेग्रो’पिछले साल मई महीने में हुई नाटो की बैठक में, ‘मॉंटेनेग्रो’ को नाटो का सदस्य देश बतौर शामिल कराने का न्यौता दिया था| पिछले कई सालों से मॉटेनेग्रो नाटो, युरोपीय महासंघ तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ के कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है, ऐसा दावा करके इस बैठक में, ‘मॉंटेनेग्रो’ के साथ सदस्यता का समझौता करने को समर्थन दिया गया था| वहीं, ‘मॉटेनेग्रो’ को शामिल कराने पर नाटो के प्रमुख ने, युरोप की स्थिरता और सुरक्षा के लिए यह सदस्यता दी जा रही है, ऐसा स्पष्टीकरण दिया था|

पिछले सालभर में नाटो के लगभग सभी सदस्य देशों ने ‘मॉंटेनेग्रो’ की सदस्यता को मंज़ुरी दी थी| लेकिन अमरीका में तख्तापलट हो जाने के बाद, ‘मॉंटेनेग्रो’ के शामिल होने पर सवाल खड़े हुए थे| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने नाटो की लगातार आलोचना करने के कारण, नई सदस्यता के मामले में विलंब होने की आशंका जताई जा रही थी| लेकिन कुछ दिन पहले, अमरीका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने नाटो को लिखे पत्र में, ‘मॉटेनेग्रो’ की सदस्यता के मामले में सकारात्मक भूमिका जताई थी|

इस पृष्ठभूमि पर, अमरिकी सिनेट में हुए मतदान में, ‘मॉंटेनेग्रो’ का बतौर सदस्य स्वीकार करने का फैसला ९७ बनाम २ मतों से मंजूर हो गया| रेड पॉल और माईक ली इन संसद सदस्यों ने ‘मॉंटेनेग्रो’ के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की बात सामने आयी है| रेड पॉल ने, अमरीका और नाटो की छत्रछाया में आकर ‘मॉंटेनेग्रो’ को कुछ ख़ास लाभ नहीं मिलेगा, ऐसा दावा किया| अमरिकी सुरक्षा की दृष्टि से ‘मॉंटेनेग्रो’ की सदस्यता को कुछ भी अर्थ नहीं है, ऐसा भी प्रतिपादन उन्होंने किया| लेकिन अन्य वरिष्ठ संसद सदस्यों ने ‘मॉंटेनेग्रो’ के समावेश का जोरदार समर्थन किया|

‘मॉंटेनेग्रो ने नाटो की अफगानिस्तान की कार्रवाई में सक्रिय मदद की है| रशिया द्वारा इस देश के विकास में रुकावटें लायी गयीं होकर भी, नाटो में शामिल होने के लिए मॉंटेनेग्रो ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाये हैं,’ ऐसे शब्दों में सिनेटर बॉब कॉर्कर ने ‘मॉंटेनेग्रो’ का समर्थन किया है| वहीं, वरिष्ठ सिनेटर जॉन मॅक्कॅन ने, ‘मॉंटेनेग्रो’ की सदस्यता यह रशिया को दिया गया उचित संदेश है, ऐसा दावा किया|

‘मॉंटेनेग्रो’ का मसला यह सिर्फ उसका नाटो में शामिल होना या ना होना, यहाँ तक सीमित नहीं है| फिलहाल रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन के साथ जो संघर्ष चल रहा है, इसके लिए मॉंटेनेग्रो’ का शामिल होना एक महत्त्वपूर्ण कसौटी है, ऐसा मॅक्कॅन ने कहा| सिनेटर लिंडसे ग्रॅहम ने भी मॅक्कॅन की भूमिका का समर्थन किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.