हिजबुल्लाह ने हमला करने का पागलपन किया तो इस्रायल की कार्रवाई लेबनान को दहला देगी – इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाने कुछ घंटे पहले इस्रायल के सर्वनाश संबंधी दी हुई धमकी को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने प्रत्युत्तर दिया है| ‘यदि हिजबुल्लाह ने इस्रायल पर हमला करने का पागलपन किया तो इस्रायल लेबनान को दहला देनेवाले हमलें करेगा’, यह इशारा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने दिया है| कुछ दिन पहले ही इस्रायल के लडाकू विमान सीधे ईरान तक पहुंच कर हमलें कर सकते है, इस क्षमता का एहसास प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ईरान को दिलाया था|

वर्ष २००६ में इस्रायल और हिजबुल्लाह में हुए युद्ध को १३ वर्ष पूरे हुए है| इस पृष्ठभूमि पर एक कार्यक्रम में बोलते समय हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला ने हिजबुल्लाह की हथियारों की तैयारी में बढोतरी होने की बात कही| हिजबुल्लाह के मिसाइल इस्रायल की आर्थिक राजधानी ‘तेल अवीव’ तक पहुंच सकते है, यह दावा नसरल्ला ने किया| साथ ही अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो, ईरान इस्रायल पर बडी कठोरता के साथ बमबारी करके इस्रायल का सर्वनाश करेगा, यह इशारा हिजबुल्लाह के प्रमुख ने दिया| नसरल्ला की इस धमकी पर इस्रायल के प्रधानमंत्री ने प्रत्युत्तर दिया|

‘पिछले कुछ दिनों से घमंडी नसरल्ला इस्रायल पर हमलें का ऐलान कर रहा है| लेकिन, हिजबुल्लाह और लेबनान हमेशा एक बात ध्यान में रखें, हिजबुल्लाह के पागलपन का हरजाना लेबनान को करना होगा| इस्रायल के हमलों से लेबनान दहल उठेगा’, यह इशारा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने दिया| पिछले कुछ दिनों से ईरान के नेता और लष्करी अधिकारी इस्रायल पर हमलें करने की धमकियां दे रहे है| अमरिका ने पर्शियन खाडी में ईड़ान के जहाज पर कार्रवाई की तो इस्रायल का अस्तित्व खतम होगा, यह दावा ईरान के नेता कर रहे है|

इस दौरान, ईरान के विरोध में लष्करी कार्रवाई का विकल्प अमरिका के सामने है| लेकिन, फिलहाल तो ईरान पर हमला नही करेंगे, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट किया था| साथ ही अमरिका ने ईरान पर लगाए आर्थिक प्रतिबंधों का असर सामने आ रहा है और इस वजह से लष्करी कार्रवाई की जरूरत नही है, यही नीति फिलहाल अमरिका ने रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.