गोलान या गैलिलि पर हमलें होनेपर हिजबुल्लाह को मिलेगा इस्रायल का करारा जवाब – इस्रायली सेना अधिकारी का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलेम: आने वाले समय में यदि हिजबुल्लाह ने गोलान पहाड़ी अथवा गैलिलि पर हमलें किए तो इस्रायल से हिजबुल्लाह को तीव्र उत्तर मिलेगा| इस्रायल की यह जवाबी कार्रवाई मर्यादित लेकिन अंतिम होगी| दो दिन पहले इस्रायली लष्कर ने लेबनान में की कार्रवाई से उचित संदेश मिला होगा’, ऐसी चेतावनी इस्रायली सुरक्षा मंत्रालय ने दी हैं| इस्रायल की यह चेतावनी हिजबुल्लाह के साथ ही लेबनान सरकार के लिए भी होने का दावा इस्रायल की लष्करी जासूसी यंत्रणा ने अपनी वेबसाइट पर किया हैं|

इस्रायली लष्कर ने लेबनान की सीमा के पास अपनी निगरानी बढ़ाई हैं| चार दिनों पहले इस्रायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में ईरान से जुडी आतंकी संगठन पर हमलें किए थे| इस कार्रवाई के बाद नाराज हुए हिजबुल्लाह के नेताओं ने इस्रायल पर जल्द ही हमलें करने की धमकी दी थीं| अपने हमलों से इस्रायल भयभीत हो जाएगा| ऐसी चेतावनी हिजबुल्लाह में दूसरे क्रमांक पर होने वाले नेता नईम कासेम ने दी थीं|

उसकी यह धमकी इस्रायली लष्कर और जासूसी यंत्रणाओं ने गंभीरता से ली हैं| हिजबुल्लाह लेबनान और सीरिया के मार्ग से इस्रायल की गोलान पहाड़ी तथा गैलिली की पहाड़ियों पर हमलें कर सकता हैं, ऐसा भी कहा जाता हैं| इससे पहले भी इस्रायल के प्रमुख नेताओं ने ऐसी धमकीयां दी थीं| इस पृष्ठभूमि पर, इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने हिजबुल्लाह को आगे के परिणामों की अनुभूति कराई हैं|

गोलान पहाड़ी और गैलिली इस्रायल की प्रभुता का हिस्सा होते हुए उस पर हमलें किए तो इस्रायल से तीव्र उत्तर मिलेगा| इस्रायल का यह उत्तर मर्यादित होते हुए हिजबुल्लाह के लिए अंतिम होगा, ऐसा इस्रायल के रक्षा मंत्री ने घोषित किया हैं| साथ ही इस्रायल के लष्कर ने चार दिनों पहले लेबनान में किए हवाई हमलों की याद लेबनान की सरकार को कराई हैं| लेबनान की सरकार हिजबुल्लाह समर्थक होने का दावा किया जाता हैं|

दौरान, रविवार भोर के समय इस्रायल के ड्रोन्स ने राजधानी बैरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलें किए थे| लेकिन इन हमलों में अपना ज्यादा नुकसान नहीं ना होने की बात हिजबुल्लाह ने कही हैं| लेकिन इस्रायली ड्रोन्स के हमलों में हिजबुल्लाह के मिसाइल निर्माण का ठिकाना राख होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं| इस कारण हिजबुल्लाह का मिसाइल कार्यक्रम साल भर के लिए पीछे हुआ है, यह दावा भी इन माध्यमों ने किया हैं|

इस्रायली ड्रोन्स पर लेबनीज लष्कर के हमलें

बैरुत: बुधवार रात को लेबनान में घुसपैठ करने वाले इस्रायल के तीन ड्रोन्स पर लेबनान के लष्कर ने हमलें किए हैं| इस कारण इस्रायली ड्रोन्स को पीछे हटना पड़ा हैं, ऐसा दावा लेबनान के लष्कर ने किया हैं| इस्रायली लष्कर ने भी इसकी पुष्टि की हैं|

रविवार और सोमवार को इस्रायली ड्रोन्स ने लेबनान में घुसपैठ करते हुए की कार्रवाई के बाद सतर्क हुई लेबनीज सरकार ने अपनी सज्जता बढ़ाई हैं| साथ ही इस्रायल के किसी भी हमले को उत्तर देने के लिए अपनी सेना सज्ज होने की घोषणा लेबनान की सरकार ने की हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.