इस्रायल के साथ संघर्ष करने पर ही गोलान पर कब्जा करना मुमकिन – हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला

Third World Warबैरूत/दमास्कस: गोलान पहाडियों पर इस्रायल के सार्वभौम अधिकार को अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने मंजूरी देने के बाद गुस्सा हो उठे सीरिया ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का शीघ्रता से आयोजन करने की मांग की है| तभी, सीरिया में सक्रिय ईरान समर्थक हिजबुल्लाह इस संगठन ने गोलान की समस्या का सियासी बातचीत से नही तो संघर्ष करने से ही हल निकलेगा, यह चेतावनी दी है| हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्ला ने इसके लिए संघर्ष करने का नारा दिया है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सोमवार के दिन गोलान पहाडियों पर इस्रायल का सार्वभौम अधिकार होने के संबंधी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके अमरिका ने इस्रायल के लिए यह ‘गिफ्ट’ होने का ऐलान किया| अमरिका का मित्रदेश फ्रान्स के साथ ही रशिया और चीन ने इस निर्णय पर आलोचना की थी| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में नकाराधिकार रखनेवाले तीन देशों ने अमरिका के इस निर्णय के विरोध में भूमिका स्वीकारने के बाद राष्ट्रसंघ में नियुक्त सीरिया के राजदूत ने इस संबंधी पत्र लिखकर संयुक्त राष्ट्रसंघ को निवेदन दिया है|

इस्रायल, संघर्ष करने, गोलान, कब्जा, मुमकिन, हिजबुल्लाह प्रमुख, हसन नसरल्लाइस्रायल के कब्जे के गोलान और अमरिका ने राष्ट्रसंघ के नियमों का उल्लंघन किया है, इस बारे में चर्चा करने के लिए फ्रान्स और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य देश पहल करे, यह मांग सीरिया ने की है| सुरक्षा परिषद का अध्यक्षस्थान फ्रान्स संभाल रहा है और फ्रान्स के राजदूत ने सीरिया की इस मांग पर विचार हो रहा है यह कहकर गोलान संबंधी बातचीत करने के संकेत दिए है| कुछ दिन पहले सुरक्षा परिषद में स्थायी एवं अस्थायी सदस्य होनेवाले पांच यूरोपीय देशों ने ट्रम्प इनका गोलान संबंधी निर्णय ठुकराया था| इस पृष्ठभूमि पर सुरक्षा परिषद फिर एक बार अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के विरोध में भूमिका अपनाने की संभावना जताई जा रही है|

लेकिन, हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्ला ने गोलान पहाडियों संबंधी चर्चा करने की जरूरत ना होने का ऐलान किया है| पुरे गोलान पर कब्जा करना है तो संघर्ष करके ही मुमकिन होगा, ऐसा नसरल्ला ने व्हिडिओ के जरिए अपने समर्थकों को उकसाया है| ‘अपने जमीन का कब्जा करने के लिए सीरियन और पैलस्टिनी जनता के सामने अब सिर्फ एक ही विकल्प शेष है, और वह संघर्ष ही है’, यह चेतावनी नसरल्ला ने दी है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनकी गोलान के बारे में की घोषणा इस्रायल-अरब संघर्ष को मोड देनेवाली ऐतिहासिक घोषणा है| इस एक घोषणा की वजह से खाजी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए शुरू कोशिश असफल हुई है’, यह इशारा नसरल्ला ने दिया है|

इस दौरान इशके पहले भी हिजबुल्लाह और सीरिया? एवं ईरान ने गोलान पर कब्जा करने की धमकी दी थी| ईरान के सैनिक एवं हिजबुल्लाह के दहशतगर्दों ने इस्रायल की गोलान सीमा के निकट गश्त भी शुरू की थी| इस पृष्ठभूमि पर, हिजबुल्लाह की धमकी की ओर गंभीरता से देखा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.