हिजबुल्लाह की प्रगत मिसाइलों की वजह से ही इस्रायल ने अमरिकी ‘थाड’ यंत्रणा तैनात की – हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह का दावा

Third World Warबैरुत/गाजा: हिजबुल्लाह ने प्राप्त किए प्रगत मिसाइल रोकने की काबिलियत इस्रायली यंत्रणा में नही है| इसिलिए इस्रायल ने अमरिकी ‘थाड’ मिसाइल यंत्रणा तैनात करने का निर्णय किया है, यह दावा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने किया है| उसी समय इस्रायल और अमरिका ने अबतक पैलस्टिन, सीरिया के विरोध में की हुई लष्करी मुहिम असफल होने की बात भी नसरल्लाह ने की है| पिछले हफ्तें में सीरिया में ईरान और ईरान से जुडी लष्करी गुटों का नेतृत्व कर रहे ‘जनरल कासेम सुलेमानी’ इन्होंने हिजबुल्लाह के सहयोग से इस्रायल की गोलान पहाडियों का कब्जा करने की तैयारी करने की जानकारी सामने आयी थी|

हिजबुल्लाह, प्रगत मिसाइलों, वजह, इस्रायल, अमरिकी, थाड, यंत्रणा, तैनात, हिजबुल्लाह प्रमुख, नसरल्लाह, दावाटीव्ही पर किए एक वक्तव्य में नसरल्लाह ने यह आरोप किया है की, इस्रायल हिजबुल्लाह के विरोध में नया युद्ध करने से डर रहा है| हिजबुल्लाह युद्धभूमी पर इस्रायल को शिकस्त दे सकता है और कोई भी मिसाइल विरोधी यंत्रणा उसके रोक नही सकती, यह दावा भी नसरल्लाह ने किया है| इस्रायल की यंत्रणा हिजबुल्ला के मिसाइल रोकने में असफल हुई है और इसी वजह से अब अमरिकी ‘थाड’ मिसाइल यंत्रणा तैनात की गई है, ऐसा हिजबुल्लाह प्रमुख ने अपने वक्तव्य में कहा है| अमरिका, इस्रायल और उनके सहयोगी देशों के विरोध में खाडी क्षेत्र के बागी गुट जीत हासिल कर रहे है, यह दावा भी नसरल्लाह ने किया है|

कुछ दिन पहले अमरिका और ब्रिटेन ने हिजबुल्लाह पर प्रतिबंध लगाए थे| उसके बाद सीरिया में ईरान और हिजबुल्लाह की गतिविधियों में बढोतरी हुई थी| इस पृष्ठभूमि पर नसरल्लाह ने दिया इशारा ध्यान आकर्षित करता है|

दौरान, इस्रायल के लडाकू विमानों ने शुक्रवार के दिन फिर से गाजापट्टी में हमले किए है| शुक्रवार रात हमास के उत्तरी और दक्षिणी गाजा में कई जगहों पर हवाई हमलें किए गए, यह जानकारी इस्रायली लष्कर ने अपने निवेदन में दर्ज की है| हवाई हमलों के साथ ही इस्रायली नौसेना ने भी उत्तरी गाजा के निकट हमले करने का समाचार है| इस हफ्तें में ही इस्रायल ने की यह दुसरी कार्रवाई है|

इसके पहले मंगलवार रात इस्रायली लडाकू विमानों ने गाजा पर हमले किए थे| बलून बम के हमलों को प्रत्युत्तर के तौर पर यह कार्रवाई की गई थी, यह जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.