खाडी क्षेत्र के शांति के लिए अमरिका करेगी ‘ग्रेट प्लैन’ का ऐलान – पैलेस्टिनी और जॉर्डन ने जताई आपत्ति

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘इस्रायल और पैलेस्टिन के बीच शांति स्थापित करने के लिए अमरिका ने तैयार किए ‘ग्रेट प्लैन’ को सामने रखने का अवसर नजदिक है| इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू व्हाईट हाउस पहुंच ने से पहेल अमरिका इस प्लैन को पेश करेगी| पैलेस्टिनी नेताओं को यह योजना पसंत नही होगी| पर, इस प्लैन से उनका हित ही होगा’, यह ऐलान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है| दुसरें विश्‍वयुद्ध में शिकार हुए ज्यू धर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दुनिया के प्रमुख नेता इस्रायल पहुंचे है और इसी बीच राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने यह ऐलान करना ध्यान आकर्षित कर रहा है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू अगले हफ्ते में मंगलवार के दिन अमरिका की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से भेंट करेंगे| इस्रायल के चुनाव में प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू को कडी टक्कर देनेवाले ‘बेनी गांत्झ’ भी इसी दौरान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से भेंट करेंगे| उनकी इस भेंट से पहले ही हम खाडी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए तैयार की हुई महायोजना (ग्रेट प्लैन) का ऐलान करेंगे, यह बात राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पत्रकारों के साथ साझा की|

नेत्यान्याहू और गांत्झ, इस्रायल के इन दोनों नेताओं को भी शांति की उम्मीद है| इस्रायल के साथ शांति स्थापित करने की बात पैलेस्टिन के भी मन में है| इस बारे में पैलेस्टिनी नेताओं से बातचीत हुई थी और अगले दिनों में भी होगी| अमरिका के इस प्लैन पर पैलेस्टिनी नेता विरोधी प्रतिक्रिया दर्ज करेंगे, यह एहसास हमें है| पर, यह एक सकारात्मक योजना है और इससे पैलेस्टिनीयों को लाभ ही पहुंचेगा’, यह बात ट्रम्प ने कही है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस ग्रेट प्लैन की अधिक जानकारी देने से इन्कार किया| पर ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और जमाई जैरेड कश्‍नर ने पिछले वर्ष अरब देशों की बैठक में इस्रायलपैलेस्टिन शांतिचर्चा की योजना पेश की थी| इसमें पैलेस्टिनीयों के लिए रोजगार निर्माण एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के मुद्दों का समावेश था| कश्‍नर की इस योजना का अरब देशों ने स्वागत किया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प भी यही योजना अगले हफ्ते में घोषित करने की संभावना है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के ऐलान का स्वागत किया है| पर, पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास ने ट्रम्प के ऐलान पर आलोचना की है| ‘शांतिवार्ता के लिए आयोजित किए ‘रेडलाईन्स’ का उल्लंघन करनेवला कोई भी प्रस्ताव पैलेस्टिन स्वीकारेगा नही, यह बात पैलैस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष अब्बास के प्रवक्ता ने स्पष्ट की| तभी, वेस्ट बैंक का बटवारां करने का कोई भी प्रस्ताव इस्रायल और पैलेस्टिन के शांतिवार्ता खतम करनेवाला साबित हो सकता है, यह इशारा जॉर्डन ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.