जम्मू-कश्मीर के हंडवारा में सेना की छावनी पर हमला करनेवाले पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, दि. ६ (वृत्तसंस्था)- जम्मू-कश्मीर के हंडवारा इलाक़े में सेना की छावनी पर सुबह पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया| लेकिन सतर्क सैनिकों ने इस हमले को प्रत्युत्तर देते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर किया| साथ ही, नियंत्रण रेखा पर घुसपैंठ करनेवाले आतंकवादियों को ढेर करने में सेना को सफलता मिली है| ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने के बाद पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी बदला लेने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, यह इन हमलों से सामने आया है|

hoshiyarpur- हंडवारा

सुबह पाँच बजे कुपवाडा जिले के हंडवारा में आतंकवादियों ने भारतीय सेना की ‘३० राष्ट्रीय रायफल्स’ की छावनी पर हमला किया| आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलाबारी करना शुरू किया| यहां पर तैनात सैनिको ने आतंकवादियों को सँभलने का भी अवसर न देते हुए प्रतिहमला किया| पंद्रह मिनिट की मुठभेड के बाद आतंकवादियों की गोलाबारी रुकी और उसके बाद सेना ने तलाश मुहिम हाथ में ले ली| लेकिन तलाश मुहिम के दौरान सेना के जवान और आतंकवादियों में फिर से मुठभेड हुई| इसमे तीन आतंकवादी ढेर हो गये| छह घंटे की तलाश मुहिम के बाद सेना ने, तीनो आतंकवादी ढेर हो गये, यह घोषित किया| साथ ही, बड़ी मात्रा में आतंकवादियों से मिले हथियारों की भी जानकारी दी|

आतंकवादियों के पास से तीन ‘एके-४७ रायफल’ और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं| इसी के साथ, रेडिओ सेट, नक्शा, डायरी मिली हुई है, जिसमें सांकेतिक भाषा में कुछ लिखा गया है| इसके अलावा खाद्य पदार्थ और दवाइयाँ मिली हैं| ये खाद्य पदार्थों के पॅकेट्स और दवाइयाँ पाकिस्तान में ही तैय्यार हुए हैं, यह सामने आया है| इसी कारण, हमलावर आतंकवादी पाकिस्तान से ही आये थे, इस बारे में कोई भी संदेह नहीं है|

इस फँसे हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है| लेकिन इस हमले के पीछे ‘लश्कर-ए-तैय्यबा’ होगा, ऐसी संभावना जम्मू-कश्मीर पुलीस ने जतायी है| दो अक्तूबर की रात बारामुल्ला स्थित, सेना की ‘४५ राष्ट्रीय रायफल्स’ की छावनी पर आतंकी हमला हुआ था| यह हमला बीएसएफ के सैनिको ने विफल किया| इस हमले में एक जवान शहीद हुआ था|

आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में बड़ा हमला करने की कोशिश में है| पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकवादी को घुसपैंठ करने की कोशिश में है| गुरुवार के दिन पाकिस्तानी सेना से नौगाव और रामपूर सेक्टर में भारत की चौकी को निशाना करने के बाद गोलाबारी की| यह गोलाबारी आतंकवादियों की मदद करने के लिए की गयी थी, यह सेना ने कहा| इन दोनो सेक्टरों में सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलाबारी को क़रारा जवाब देकर घुसपैंठ की कोशिश विफल की| इस मुठभेड में एक आतंकवादी ढेर हो गया, यह जानकारी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.