भारत द्वारा पाकिस्तानी सेना की अमानवीय करतूत का निषेध

नई दिल्ली, दि. ३: भारत के दो शहीद जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा की गयी अप्रतिष्ठा को भारत ने बड़ी ही गंभीरता से लिया होकर, इस मसले में पाकिस्तान के राजदूत को समन्स दिया है| विदेश सचिव एस. जयशंकर ने इस सिलसिले में बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब करते हुए पाकिस्तान की इस उक़सानेवाली करतूत का निषेध किया| यही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया होने के पुख्ता सबूत हमारे पास हैं, ऐसा कहा| साथ ही, पाकिस्तान को अपने जवानों पर और अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी माँग विदेशमंत्रालय के सचिव ने की|

भारतीय जवानों के खून की धारा नियंत्रणरेखा के पार तक जा पहुँची थी| इस बात को मद्देनज़र करने पर, पाकिस्तान के जवान भारत के शहीद जवानों का सिर काटकर नियंत्रणरेखा तक पार लेकर गए हैं, यह साबित होता है| पाकिस्तानी सेना के पथक ने कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की, तभी पाकिस्तान की सेना नियंत्रणरेखा पर गोलीबारी करते हुए अपने जवानों को सहायता पहुँचा रही थी| ये सभी हरकतें, यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना द्वारा साज़िश रचकर की गई, इस बात को दर्शाती हैं, ऐसा कहते हुए भारत के विदेशसचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को इस सिलसिले में तीखे शब्द सुनाये| साथ ही, यह अमानवीय कार्रवाई सभी मर्यादाओं का उल्लंघन करनेवाली है और भारत को उक़सानेवाली है, ऐसा सचिव एस. जयशंकर ने उच्चायुक्त बसित को सुनाया|

पाकिस्तान को, यह अमानवीय कृत्य करनेवाले अपने जवानों पर और यह आदेश देनेवाले अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी माँग एस. जयशंकर ने की, ऐसी जानकारी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाळ बागले ने दी| पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने यह कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, ऐसे दावे मीडिया में जारी हो रहे हैं| इसी वजह से इस घटना की गंभीरता बढ़ी है और आनेवाले समय में पाकिस्तान को इस कार्रवाई के भयंकर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने, अपनी सेना पर लगाए गये इन इल्ज़ामों को झूठलाया है|

पाकिस्तानी सेना के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन्स’ मेजर जनरल (डीजीएमओ) शाहिर समशेद मिर्झा ने भी भारत के इन इल्जामों को नकारा है और कश्मीर मुद्दे से ध्यान दूसरी ओर ले जाने के लिए भारत यह इल्ज़ाम लगा रहा है, ऐसा दोषारोपण किया है| इसी दौरान, भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाळ बागले ने कहा कि जागतिक स्तर पर पाकिस्तान को एकाकी बनाने के लिए भारत को कामयाबी मिली है| ‘पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थक देश है’ यह भारत का दृष्टिकोण पूरे विश्‍व ने माना है, ऐसा दिखाई दे रहा है और भारत को मिली यह बड़ी कामयाबी है, ऐसा दावा बागले ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.