उरी आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुँहतोड़ जबाब; भारतीय सेना द्वारा ‘पीओके’ में घुसकर ३५-४० आतंकवादियों का खात्मा

नई दिल्ली, दि. २९ (पीटीआय)- इससे पहले हुए आतंकी हमलों की तरह ही भारत उरी का आतंकी हमला भी बर्दाश्त करेगा, यह पाकिस्तान का गुरूर भारत ने बुधवार की रात को चकनाचूर किया| भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर में घुसपैंठ करते हुए आतंकी अड्डों पर हमला किया और इसमे लगभग ३५ से ४० आतंकवादियों को ढ़ेर किया| क़रीबन साढ़ेचार घंटे चले ऑपरेशन में, भारत को किसी भी प्रकार की हानि नहीं सहनी पड़ी, यह जानकारी मिलिटरी ऑपरेशन्स के संचालक रणबिर सिंग ने दी| साथ ही इस मुहिम की जानकारी पाकिस्तानी सेना को भी दी गयी, ऐसा जनरल रणबिर सिंग ने कहा|

pm-meet

इसी कारण बेख़बर रहनेवाली पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने मुँहतोड़ जवाब दिया| बुधवार रात भारतीय सेना के पॅराकमांडोज् हेलिकॉप्टर से जम्मू-कश्मीर के नियंत्रणरेखा पर उतरे| ‘पीओके’ के इलाके में तक़रीबन तीन किलोमीटर अंदर घुसते हुए, कमांडोज् के पथक ने सात-आठ आतंकी अड्डों पर निर्णायक हमला किया| इस हमले में लगभग ३५ से ४० आतंकवादी ढेर हो गये| खुफिया एजन्सी से प्राप्त उचित जानकारी के अनुसार इस हमले की योजना तय की गयी थी| यह मुहिम सफल हुई| आतंकवादियों को ढेर करने का पराक्रम करते हुए पॅराकंमाडोज् सुरक्षित रूप से लौट आये| यह कार्रवाई रात ११.३० से लेकर सुबह ४.३० तक शुरू थी|

DGMO- भारतीय सेना

सुबह जनरल रणबिर सिंग ने मीडिया को यह जानकारी दी| नियंत्रण रेखा से पार आतंकी अड्डो पर के आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैंठ करने की कोशिश में थे, यह जानकारी जनरल रणबिर सिंग ने दी| इस मुहिम के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूरे देश में जल्लोष हुआ| उरी हमले में शहीद हुए एक सैनिक की पत्नी ने ‘अब मेरा कलेजा ठंड़ा हो गया’ यह प्रतिक्रिया देते हुए हमले का स्वागत किया|

सेना के पूर्व अधिकारियों ने, पहली ही बार पाकिस्तान को खुलेआम दिये हुए प्रत्युत्तर पर सेना को बधाईयाँ देकर, यह फ़ैसला करनेवाली सरकार को भी बधाइयाँ दीं| सामरिक विश्‍लेषकों ने, इस हमले की निहायत ज़रूरत थी, यह दावा किया है|

‘भारतीय सेना क्या कर सकती है, इस बात की पाकिस्तान को फिर एक बार याद दिलाना आवश्यक था| फिर आतंकी हमला हुआ, तो ऐसा ही प्रत्युत्तर मिलेगा यह संदेश पाकिस्तान को मिला है’ ऐसा दावा सेना के अधिकारी और राजकीय नेता कर रहे हैं| इस संदर्भ में राजनीतिक पार्टियों में एकवाक्यता है और सभी ने, इस हमले का फ़ैसला करनेवाली भारत सरकार के पीछे हम खड़े रहेंगे, यह घोषित किया है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की इस कार्रवाई का रिपोर्ट राष्ट्रपती प्रणव मुखर्जी को दिया था| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने, सेना की इस कार्रवाई की जानकरी देने के लिए सर्वपक्षीय बैठक का आयोजन किया था| भारत ने इस हमले की जानकारी २५ देशों को दी और इस संदर्भ में, सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य रहनेवाले अमरीका, ब्रिटन, फ्रान्स और चीन को भारत ने भरोसे में लिया था|

 ‘हमला हुआ ही नहीं’ : पाकिस्तानी सेना का बचाव

इस्लामाबाद, दि. २९ (पीटीआय)- भारतीय सेना के पॅराकंमाडोज् ने की कार्रवाई के बाद, नींद से जागे पाकिस्तान ने उसपर उल्टी प्रतिक्रिया दी है| भारत ने ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ की ही नहीं, ऐसे पाकिस्तान के सेना ने जाहीर किया| लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने, ‘यह हमला मतलब हमारे देश की सार्वभौमता का उल्लंघन है’ ऐसा कहकर भारत की आलोचना की| वहीं, पाकिस्तान के बड़बोले रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने, ‘फिर से ऐसा हमला किया, तो पाकिस्तान भारत को प्रत्युत्तर देगा’, ऐसी धमकी दी|

‘पीओके’ की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है, ऐसा खुलासा किया है| पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने, भारत इस मुहिम के बारे में गलत जानकारी दे रहा होने का दावा किया| ‘भारतीय सेना ने ‘पीओके’ में हमला नहीं किया, बल्कि सिर्फ़ गोलीबारी की| इसमे कुछ नया नहीं है| पाकिस्तानी सेना ने भी गोलीबारी से प्रत्युत्तर दिया’ यह दावा पाकिस्तानी सेना ने किया| इस गोलीबारी में हमारे नौ सैनिक और नौ नागरिक घायल हुए, यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने दी|

लेकिन फिलहाल लंडन में रह रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने, भारत की इस मुहिम पर तीव्र प्रतिक्रिया देकर उनकी ही सेना की इज़्ज़त की धज्जियाँ उड़ायी हैं| भारत के हमले में मृत हुए अपने सैनिकों को शरीफ ने श्रद्धांजली अर्पण की| साथ ही, भारत का यह हमला यानी पाकिस्तान की संप्रभुता का हनन है, यह दावा किया है| पाकिस्तान को शांति चाहिए इसका अर्थ पाकिस्तान कमज़ोर है ऐसा नहीं होता है, यह कहते हुए शरीफ ने भारत को चेतावनी दी| लेकिन ‘भारत ने हमला किया, तो उनको मुँहतोड जबाब देंगे’ ऐसा कहनेवाले पाकिस्तान के दावे में से पूरी हवा निकल गयी है|

भारत को मुँहतोड जबाब देने की तैयारी और सामर्थ्य पाकिस्तान में नहीं है, इसलिए पाकिस्तान की सेना ‘यह हमला हुआ ही नहीं’ ऐसा कहते हुए, अपनी आबरू की रक्षा करने की कोशिश कर रही है, ऐसा भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.