येमन के हौथी बागियों ने इस्रायल को धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया में ईरान के अहम लष्करी ठिकानों पर किए हमलों की वजह से ईरान के साथ ईरान से जुडे गुट भी गुस्सा हुए है| ‘अगले दिनों में इस्रायल ने सीरिया पर दुबारा हमला किया तो इस्रायल में दूर के अहम ठिकानों को भी लक्ष्य करेंगे| येमन के हौथी और ईरान से जुडे गुट इस्रायल पर हमलें करने के लिए तैयार है, यह धमकी हौथी बागियों ने दी है| तभी पर्शियन खाडी, बाहरिन और रेड सी तक इस्रायल अपना विस्तार करने की कोशिश में है, यह आरोप हौथी बागियों ने किया है| ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने हौथी ने लगाए इस आरोप की जानकारी प्रसिद्ध की है|

येमन की राजधानी सना पर कब्जा करनेवाले हौथी बागियों के प्रवक्ता ब्रिगेडिअर जनरल याह्या सरी ने एक बैठक को संबोधित करते समय हौथीयों के हथियारों की तैयारी बढने का दावा किया है| हौथीयों ने मिसाइल एवं ड्रोन्स का निर्माण करने की तकनीक प्राप्त की है| हौथीयों के तैयार किए कुछ मिसाइल लंबी दूरी तक हमला करने की क्षमता रखते है और इससे इस्रायल भी सुरक्षित नही है, यह इशारा हौथी बागियों ने दिया है|

इस्रायल ने इसके आगे येमन की जनता के विरोध में सीरिया पर हमलें किए तो इस्रायल के विरोध में जिहाद पुकारते समय येमन की जनता हिचकिचाएगी नही| इस्रायल के संवेदनशील ठिकानों पर सबसे भीषण हमलें करेंगे| येमन ने इस्रायल के विरोध में अपनाई यह भूमिका नैतिक और धार्मिक बांधिलकी पर निर्भर है, ऐसा ब्रिगेडिअर जनरल सरी ने कहा है| साथ ही दुनिया भर के इस्लामी देश इस्रायल के विरोध में भूमिका अपनाए, यह निवेदन भी सरी ने किया है|

इस्रायल ने हमेशा येमन, अरब और इस्लामी देशों के विरोध में भूमिका अपनाई है, यह आरोप हौथी बागियों के प्रवक्ता ने किया है| इससे पहले इस्रायल ने रेड सी में येमन के द्विपों पर कब्जा करने की कोशिश की थी और अब भी इस्रायल पर्शियन खाडी, बाहरिन और रेड सी में अपना विस्तर कर रहा है, यह आरोप ब्रिगेडिअर जनरल सरी ने किया है|

इस सप्ताह के शुरू में सीरिया से इस्रायल पर चार राकेट हमलें किए गए| इस्रायल के गोलान पहाडियों में तैनात आयर्न डोमहवाई सुरक्षा यंत्रणा ने यह हमलें कामयाबी के साथ रोक दिए| सीरिया में तैनात ईरान के सैनिकों ने यह हमलें किए है, यह आरोप करके इस्रायल ने अगले कुछ घंटों में सीरिया में जोरदार हमलें किए| इन हमलों में सीरिया में बने ईरान के ठिकाने तबाह करने का दावा इस्रायल ने किया था| तभी इस्रायल के हमलों में २५ लोग मारे गए है और इनमें १५ ईरानी सैनिकों का समावेश होने की खबरें प्रसिद्ध हुए थे| सीरिया में तबाह किए गए ईरान के लष्करी ठिकानों के सैटेलाईट फोटो भी प्रसिद्ध हुए थे|

इस पृष्ठभूमि पर येमन में हौथी बागियों ने इस्रायल को धमकाया है| इसी बीच इराक, लेबनान, सीरिया और येमन में ईरान से जुडी आतंकी संगठन इस्रायल पर हमला करने की तैयारी में होने का आरोप इस्रायल ने पहले ही किया था| इस संगठन ने यह बात छुपाई नही है| अब ईरान का समर्थन होनेवाले हिजबुल्लाह, इस्लामिक जिहाद, हमास और हौथी बागी इस्रायल को खुलेआम धमकाने लगे है| उनके इन धमकियों के जरिए इस्रायल को परिणामों का एहसास दिलाने की कोशिश करता ईरान दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.