हौथीयों पर हमलें करना बंद नही किया तो सौदी पर और भी भयंकर हमलें करेंगे – हौथी बागियों ने सौदी को धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदोहा: ‘सौदी अरब ने हम पर शुरू किए हमलें रोके तो ही सौदी के ठिकानों पर हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलें भी बंद होगें| लेकिन, इसके बाद भी हमारे विरोध में हमलें शुरू रहे तो इसके आगे सौदी पर हो रहे हौथी बागियों के हमलों के लिए कोई भी मर्यादा नही रहेगी’, यह धमकी हौथी बागियों का वरिष्ठ नेता महदी अल मशात ने दी है| ईरान ने भी सौदी की ईंधन परियोजनाओं पर और हमलें करने का प्लैन किया है, यह इशारा हौथी बागियों ने दिया|

सौदी अरब के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों की जिम्मेदारी अपनानेवाले और ईरान से जुडे येमन के हौथी बागियों पर सौदी के हमलें तेज हुए है| येमन में हौथीयों का नियंत्रण होनेवाले हौदेदाह बंदरगाह पर सौदी और अरब मित्रदेशों ने जोरदार हवाई हमलें किए| साथ ही हौथी बागियों के लिए तस्करी कर रही हथियारों का जहाज भी सौदी ने कब्जे में लिया है| इस कार्रवाई से क्रोधित हुए हौथी बागियों ने सौदी को अमर्याद हमलों की धमकी दी है|

‘सौदी के हमलों को प्रत्युत्तर देने का हमें पूरा अधिकार है| इस वजह से सौदी नए हमलें करने की गलती ना करे| नही तो हम सौदी एवं मित्रदेशों के महंगे साबित होेनेवाले हमलें करेंगे’, ऐसा कमांडर महदी अल मशात ने हौथी से जुडी समाचार चैनल को दिए मुलाकात में कहा है| इस धमकी के कुछ घंटे पहले ही हौथी बागियों ने सौदी पर हमलें करने की तैयारी में ईरान होने की धमकी दी थी|

ईंधन परियोजनाओं पर हमलें करके सौदी की ईंधन निर्यात को झटका देने के बाद ईरान ने सौदी पर नए हमलें करने का प्लैन तैयार किया था| मिसाइल और ड्रोन्स के जरिए सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर नए हमलें करने का प्लैन ईरान ने किया था, यह जानकारी हौथी बागियों के नेताओं ने पिछले सप्ताह में दी थी| साथ ही इन हमलों में हौथी बागियों को भी शामिल होने का प्रस्ताव ईरान ने पेश किया है, ऐसा हौथी के सूत्रों ने पश्‍चिमी देशों के राजनयिक अधिकारी को कहा था| लेकीन, अब हौथी बागियों ने यह सभी दावे पीछे लिए है|

पिछले सप्ताह में भी हौथी बागियों ने सौदी के मित्रदेशों को धमकाया था| येमन की कार्रवाई में सौदी के साथ खडे यूएई के दुबई और और अबुधाबी इन शहरों पर मिसाइल एवं ड्रोन्स के हमलें करने का इशारा दिया गया था| हौथी की इस धमकी पर यूएई ने प्रत्युत्तर दिया है| यूएई के पर्यटन और जागतिक व्यावसायिक केंद्रों पर हमलें किए तो वह सिर्फ हमारे विरोध में हुए हमलें नही होंगे, बल्कि दुनिया पर किए हमलें साबित होंगे, यह इशारा यूएई ने दिया था|

इस पृष्ठभूमि पर यूएई ने फिर से हौथी बागियों के विरोध में लष्करी कार्रवाई में शामिल होकर मित्रदेशों को समर्थन देने का निर्णय किया है| कुछ सप्ताह पहले यूएई ने इस लष्करी गुट से पीछे हटने का निर्णय किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.