ईरान पर हमले के लिए रशिया द्वारा इस्रायल को ग्रीन सिग्नल – खाड़ी के मिडिया का दावा

लंडन: रशिया ने सीरिया में ईरान साथही ईरान से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर हवाई हमले करने के लिए इस्रायल को हरी झंडी दिखाई है| खाड़ी के मिडिया ने दी जानकारी के अनुसार, इस्रायल और रशिया के रक्षा मंत्रीयों में हुई बातचित में यह निर्णय लिया गया| लेकिन रशिया और इस्रायल ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है|

ईरान, हमले, रशिया, इस्रायल, ग्रीन सिग्नल, दावा, लंडन, खाड़ीइस्रायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमन ने गुरुवार रशिया का दौरा करते हुए रशियन रक्षा मंत्री सर्जेई शोईगू से भेट की| सीरिया में चल रहीं उलथपुलथ और ईरान की सैनिकी गतिविधियों के पृष्ठभूमी पर लिबरमन और शोईगू के बीच इस बैठक का आयोजिन किया गया था| इस्रायल के सीमा के करीब ईरान और ईरान से जुडी संगठनों की तैनाती पर इस प्रदिर्घ चली बैठक में चर्चा हुई| दोनों देशों के रक्षा मंत्रीयों में बातचित शुरू होने से पहले रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू में फोन पर चर्चा हुई, ऐसा दावा एक इस्रायली अखबार ने किया है|

लंडन के अरबी अखबार ने खबर दी है कि, दोनों देशों के रक्षा मंत्रीयों में हो चुकी बैठक में रशिया ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले चढ़ाने के लिए इस्रायल को हरी झंडी दी है| लेकिन यह कार्रवाई करते समय इस्रायल सीरिया के अस्साद हुकूमत के ठिकानों पर हमले नहीं करेगा, ऐसी रशिया की मॉंग की| इस्रायल ने यह मॉंग कबूल की ऐसा इस अखबार ने कहा है|

साथही सीरिया की हुकूमत को इस्रायल कर रहा विरोध भी छोड दे, ऐसी मॉंग रशिया ने इस्रायल के सामने रखी| ईरान और जुड़ी संगठनों के ठिकानों पर हमलों के लिए रशिया से अनुमती मिलनेवाले इस्रायल ने रशिया की इस मॉंग को भी कबूल किया, ऐसा दावा अखबार ने किया| इस बैठक के बाद इस्रायली रक्षा मंत्री लिबरमन ने रशियन रक्षा मंत्री से मिल सहयोग के लिए आभार जताया, ऐसा दावा भी किया जाता है|

सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले करने के लिए इस्रायल और रशिया में गोपनीय समझौता होने की खबर खाड़ी देशों के अन्य मिडिया ने भी दी है| लेकिन रशिया और इस्रायल ने इस बारे में कोई जानकारी नही दी| दौरान, सीरिया में इस्रायल की सीमा से ईरान अपनी सेना को हटा ले, ऐसा आवाहन रशिया ने किया था| लेकिन रशिया की नीति से नाराज ईरान ने यहॉं से पिछे हटने से इन्कार किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.