हौथी बागियों ने ईरान में की राजदूत की नियुक्ती – येमन सरकार की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान/सना: येमन के ईरान समर्थक हौथी बागियों ने ईरान में दूतावास शुरू करते हुए अपने राजदूत की नियुक्त की हैं| इस नियुक्ति के कुछ ही घंटे पहले हौथी बागियों के नेताओं ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनी से भेंट की है| तथा ईरान एवं हौथी बागियों ने उसके बाद यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि से भी चर्चा करने की जानकारी सामने आ रही है| इसपर येमन की सऊदी समर्थक सरकार ने जोरदार आलोचना की है|

हौथी बागियों के कार्रवाई का समर्थन करनेवाले अल मसीराह इस येमनी वृत्त माध्यम ने ईरान में बागियों के राजदूत नियुक्ति के बारे में खबरें प्रसिद्ध की है| पिछले हफ्ते में हौथी बागियों नेताओं ने ईरान का दौरा किया था| इस दौरे में हौथी बागी संघटना के वरिष्ठ कमांडर का समावेश था| ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी इनके साथ हुई भेंट में हौथी बागियों ने अल मसीराह वृत्त माध्यम के प्रमुख इब्राहिम मोहम्मद मोहम्मद अल दाइलामी को राजदूत के तौर पर घोषित किया है|

इब्राहिम अल-दाइलामी यह येमन के राजदूत के तौर पर ईरान में कामकाज देखेंगे, ऐसी घोषणा इस वृत्त माध्यम ने की है| २०१५ में हौथी बागियों ने येमन के राष्ट्राध्यक्ष आबेदराबो मंसूर हादी इनके विरोध में संघर्ष पुकारा था और इन बागियों को ईरान का समर्थन होने की बात उजागर हुई थी| उसके बाद हादी सरकार ने ईरान से राजदूत को वापस बुलाते हुए इस देश के साथ राजनैतिक संबंध तोड़े थे| पर राजधानी सना पर नियंत्रण होनेवाले हौथी बागियों ने ईरान के लिए राजदूत की नियुक्ति करते हुए येमन का प्रशासन अपने हाथ होने के संकेत दिए हैं| उसे प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने भी येमनी बागियों के शासन को अधिकृतता बहाल करने का प्रयत्न किया है|

हौथी बागियों की इस घोषणा पर राष्ट्राध्यक्ष हादी की सरकार ने आलोचना की है| ईरान का प्रशासन और हौथी बागियों में राजनीतिक सहयोग अंतरराष्ट्रीय नियमों के और संयुक्त राष्ट्रसंघटना की सुरक्षा समिति के चौखट का उल्लंघन करनेवाले हैं, ऐसा आरोप हौथी के सरकार ने किया है| जिसकी वजह से हौथी और ईरान के प्रशासन में होनेवाला छिपा सहयोग दुनिया के सामने उजागर होने की बात पर येमन की सरकार ने ध्यान आकर्षित किया है| हौथी बागियों ने की घोषणा और उसपर हादी सरकार ने किये आरोपों पर ईरान ने प्रतिक्रिया नहीं दी है| पर ७ दिनों पहले ईरान के धर्मगुरु खामेनी और हौथी बागियों की भेंट का फोटो ईरान के माध्यमों ने प्रसिद्ध करते हुए यह संबंध उजागर करने की तैयारी करने की बात स्पष्ट होती है|

दौरान हौथी बागियों को ईरान के साथ कुछ यूरोपियन देशों का समर्थन मिलने का आरोप हादी सरकार कर रही है| पिछले हफ्ते में तेहरान में ईरान तथा हौथी बागियों और यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि में विशेष बैठक हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.