रशिया का समर्थन नही होता तो सीरियन राष्ट्राध्यक्ष को गायब किया होता – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्तंबूल: ‘रशिया का समर्थन है इसलिए अबतक सीरिया की सत्ता में अस्साद बने रहे है| नही तो अस्साद को कब का गायब किया होता, यह ऐलान करके तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने नए विवाद की शुरूआत की है| साथ ही फिलहाल सीरिया के हवाई क्षेत्र पर हुकूमत कर रहे रशिया को भी तुर्की जल्द ही चुनौती देगा, यह संकेत राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दिए है|

इदलिब में तैनात सीरिया की सेना इसी महीने के अंत तक पीछे हटें, ऐसी चुनौती एर्दोगन ने गुरूवार के दिन भी दी| पर, यह चुनौती ठुकराकर सीरयन सेना ने इदलिब में तुर्की से जुडे बागियों के ठिकानों पर हमलें जारी रखे है| कुछ हिस्सों में सीरिया और तुर्की की सेना आमने सामने आने की खबरें भी प्राप्त हो रही है| इस संघर्ष में बुधवारी अपने दो सैनिक मारे जाने का ऐलान तुर्की ने किया था| वही, गुरूवार के दिन अन्य तीन मारे जाने की जनकारी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सार्वजनिक की|

यह होते हुए भी इदलिब के नयराब और सेराकेब इन दोनों शहरों पर दुबारा कब्जा करने में अपनी सेना ने कामयाबी प्राप्त की है, यह दावा भी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया| आगे जाकर एर्दोगन ने सीरिया की अस्साद हुकूमत को धमकाया और रशिया पर भी आलोचना की| ‘अपने ही लाखों लोगों की हत्या करनेवालों के साथ मित्रता कैसे हो सकती है? रशिया का समर्थन है इसीलिए अस्साद की हुकूमत अबतक बरकरार है| नही तो अस्सादो कब का गायब किया होता, यह बयान एर्दोगन ने किया है|

इसके अलावा इदलिब पर कब्जा करने की कोशिश कर रही सीरियन सेना को भगाने के लिए तुर्की ने काफी बडी योजना तैयार की है, यह भी एर्दोगन ने कहा| सीरिया के कुछ हवाई क्षेत्र पर रशिया का नियंत्रण है| तुर्की इसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करके सीरियन सेना पर हमलें करेगा, यह संकेत एर्दोगन ने दिए है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किए इस बयान पर सीरिया एवं रशिया का जवाब प्राप्त होने की उम्मीद है|

इसी बीच, सीरिया के संघर्ष में अमरिका एवं नाटो भी शामिल हो, यह मांग तुर्की ने की थी| पर, अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने रखी मांग ठुकराई है| ‘फिलहाल इदलिब के संघर्ष में एक ही समय पर कई गुट शामिल हुए है और स्थिति काफी जटिल बनी है| इस संघर्ष के बारे में तुर्की और अमरिका की बातचीत हो रही है| पर, सीरिया के संघर्ष में अमरिकी सेना दुबारा शामिल नही होगी, यह बात एस्पर ने स्पष्ट की है|

कुछ दिन पहले तुर्की में पैट्रियॉट मिसाइल तैनात करने की तुर्की ने रखी मांग अमरिका ने ठुकराई थी| अमरिका ने पहले ही सौदी अरब में तीन पैट्रियॉट यंत्रणा तैनात की है, इस कारण तुर्की में तैनात करने के लिए हमारे पास अतिरिक्त यंत्रणा ना होने की बात अमरिका ने कही थी| इससे सीरिया के संघर्ष को लेकर तुर्की अलग थलग होने का चित्र दिखाई दे रहा है|

येमन के हौथी बागियों ने गिराया सौदी अरब का ड्रोन

तेहरान: येमन की हादी सरकार और हौथी बागियों के बीच युद्धविराम हुआ हो फिर भी बागियों की हरकतें अभी बंद नही हुई है| हौथी बागियों ने येमन के वायव्य क्षेत्र में की कार्रवाई में सौदी अरब का ड्रोन गिराया| हौथी ने सौदी के इस ड्रोन के फोटो सोशल मीडिया पर जारी करके आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, यह धमकी भी दी है|

सौदी के दक्षिणी हिस्से के नजरान प्रांत की सीमा के निकट गश्त कर रहे सौदी का गश्ती ड्रोन हौथी बागियों ने बुधवार के दिन गिराया| जमीन से हवां में हमला करनेवाले मिसाइल के जरिए हौथी बागियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया| इस कार्रवाई से अपनी ताकत की पहचान होती है, यह बात भी हौथी बागियों ने कही है|

कुछ दिन पहले ही हौथी बागियों ने लंबी दूरी के, जमीन से हवा में हमला करनेवाले मिसाइल एवं हवाई सुरक्षा यंत्रणा का प्रदर्शन किया था| हथियारों का यह भंडार स्वदेश में बना होने का दावा भी हौथी बागियों ने किया था| पर, हौथी को ईरान से हथियार प्राप्त हो रहे है, यह आरोप अमरिका और सौदी अरब करते रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.