अमरीका सौदी को ६५ करोड़ डॉलर्स के हथियार प्रदान करेगी – अमरिकी सिनेट की मंजूरी

Saudi-US-patriotवॉशिंग्टन – सौदी अरब को ६५ करोड़ डॉलर्स के हथियार प्रदान करने का प्रस्ताव अमरिकी सिनेट ने पारित किया| मानव अधिकारों के उल्लंघन के मामले में सिनेट की बायपार्टीशन समिती ने सौदी को इन हथियारों की आपूर्ति करने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था| लेकिन, मंगलवार के दिन सिनेट में हुए वोटिंग में ६७ बनाम ३० वोटों से इस रक्षा सहयोग को मंजूरी प्रदान हुई|

US-Senateअमरिकी सिनेटर रैंड पॉल, बर्नी सैंडर्स, एलिज़ाबेथ वॉरेन, पैटी मरे ने सौदी के लिए हथियार प्रदान करने के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया था| सौदी द्वारा येमेन में शुरू किए गए हमले और मानव अधिकारों का हनन रोकने के लिए हथियारों के इस सहायता को मंजूरी ना मिले, यह मॉंग सैंडर्स ने की थी|

इससे पहले भी कुछ सिनेटर्स ने सौदी के साथ रक्षा सहयोग पर आपत्ति जताई थी| राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने वर्ष २०१९ में चुनावी प्रचार के दौरान सौदी को हथियारों की सहायता ना देने का ऐलान किया था| लेकिन, सिनेट के इस निर्णय के बाद बायडेन प्रशासन सौदी अरब को हवा से हवा में हमला करने के मिसाइल और संबंधित हथियार प्रदान करेगा|

येमेन के हौथी विद्रोहियों द्वारा सौदी के शहरों पर हो रहे रॉकेट और मिसाइल हमलों का विचार करके यह सहायता आवश्यक होने का ऐलान वाईट हाऊस ने इस निर्णय के बाद किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.