सौदी के क्राऊन प्रिन्स यूएई पहुँचे

UAE-saudi-crown-princeरियाध – अरब मित्रदेशों की यात्रा कर रहे सौदी अरब के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान बुधवार के दिन यूएई पहुँचे| यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ायद ने उनका स्वागत किया| ऐसे में सौदी-यूएई के बीच नया दौर शुरू हुआ है, ऐसा बयान सौदी के क्राऊन प्रिन्स ने किया|

सौदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने सोमवार से ‘गल्फ को-ऑपरेशन काऊन्सिल’ (जीसीसी) के सदस्य देशों का दौरा शुरू किया| इस दौरे की शुरूआत ओमान से करते हुए क्राऊन प्रिन्स बहरीन, कतार और कुवैत की यात्रा करेंगे, यह जानकारी सार्वजनिक हुई थी| लेकिन, यूएई की यात्रा का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया था|

क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने अरब मित्रदेशों के दौरे की शुरूआत की थी उसी दिन यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन ज़ायद ने ईरान का दौरा किया था| ईरान और यूएई के नए सहयोग की यह शुरूआत है और इससे सौदी के क्राऊन प्रिन्स यूएई का दौरा टालेंगे, ऐसी चर्चा ईरानी माध्यमों में होने लगी थी| लेकिन, सौदी के क्राऊन प्रिन्स दो दिन यूएई में रुकेंगे, यह ऐलान करके सौदी ने ईरानी माध्यमों के दावों को झूठ साबित कर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.