बायडेन का तख्ता पलटने के लिए तीन करोड़ अमरिकी नागरिक हथियार उठाने के लिए तैयार – अमरिकी विश्‍लेषक का दावा

Us-weapons-biden-1वॉशिंग्टन – अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन का तख्ता पलटने के लिए दो से तीन करोड़ अमरिकी नागरिक हथियार उठा सकते हैं, ऐसा सनसनीखेज दावा अमरिकी विश्‍लेषक जॉन हेलेमान ने किया| ‘एमएसएनबीसी’ नामक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते समय हेलेमान ने यह दावा किया| अमरिकी वेबसाईट ‘द अटलांटिक’ पर प्रसिद्ध हुए एक लेख के आधार पर हेलेमान ने यह बयान किया|

Us-weapons-biden-3रविवार के दिन ‘एमएसएनबीसी’ समाचार चैनल के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम के दौरान ‘अमरीका का लोकतंत्र’ विषय पर चर्चा हुई| इस दौरान निवेदक चक टॉड ने ‘द अटलांटिक’ में प्रसिद्ध हुए लेख का ज़िक्र किया| ‘ट्रम्पस् नेक्स्ट कॉप हैज ऑलरेडी बिगन’, नाम से यह लेख प्रसिद्ध किया गया है| इसमें पत्रकार बार्टन गेलमन ने कहा है कि, डोनाल्ड ट्रम्प और उनके समर्थकों ने २०२४ में वाईट हाऊस का नियंत्रण पाने की बड़ी तैयारी शुरू की है| इसके लिए चुनाव प्रक्रिया, इसे नियंत्रित करनेवाली यंत्रणा और इससे संबंधित कानून एवं प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसे संकेत भी गेलमन ने दिए हैं|

Us-weapons-biden-2इसी लेख में उन्होंने ट्रम्प समर्थकों में हिंसा का समर्थन करनेवालों की मात्रा काफी बड़ी है और ज़रूरत पड़ने पर वे हथियारों का भी इस्तेमाल करेंगे, यह ड़र जताया है| इससे संबंधित जानकारी के आधार पर विश्‍लेषक हेलेमान ने अमरीका में दो से तीन करोड़ नागरिक बायडेन का तख्ता पलटने के लिए हथियार उठा सकते हैं, ऐसा बयान किया| ‘अमरीका में तकरीबन ८ से १२ प्रतिशत मतदाता आज भी बायडेन का राष्ट्राध्यक्ष पद पर हुआ चयन अवैध मानते हैं| बायडेन की सरकार का तख्ता पलटकर उनके स्थान पर ट्रम्प को बिठाने के लिए हिंसा का मार्ग भी इस गुट को मंजूर है| इनकी संख्या दो से तीन करोड़ तक जाती है और यह नागरिक हथियार उठाने के लिए भी तैयार हैं’, यह दावा जॉन हेलेमान ने किया|

हथियार उठाने के लिए तैयार यह गुट ट्रम्प के समर्थकों का है और वे इससे राजनीतिक हिंसा का समर्थन करनेवाला अभियान चला  रहे हैं, ऐसा हेलेमान ने कहा| हेलेमान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ हो रही है और कुछ लोगों ने तो उनका बयान गैर-ज़िम्मेदाराना पत्रकारिता का हिस्सा होने की आलोचना की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.