एक जून तक अमरिकी प्रशासन का निधी खत्म होगा – वित्त मंत्री जैनेट येलेन

निधी खत्म होगावॉशिंग्टन – अमरिकी संसद ने कर्ज की मर्यादा बढ़ाई नहीं तो संभव हो एक जून को प्रशासन का निधी खत्म होगा, ऐसी चेतावनी वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने दी है। ‘कर्ज की मर्यादा बढ़ाने के लिए आखरी पल तक रुकने पर उद्योग क्षेत्र और जनता पर इसका बुरा असर हो सकता हैं, यह अनुभव हमने पहले भी किया है। इससे अमरीका के नामांकन पर नकारात्मक प्रभाव होगा’, ऐसा वित्त मंत्री येलेन ने संसद को भेजे खत में कहा है।

अमरिकी संसद का अभ्यासगुट ‘कांग्रेशनल बजेट ऑफिस’ ने भी जून महीने के शुरू में ही अमरिकी कोषागार खाली हो सकता हैं, इसका अहसास कराया है। येलेन का खत सार्वजनिक होने के साथ ही राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने मंगलवार ९ मई को संसद के प्रमुख नेताओं से बातचीत करने का ऐलान किया है। अमरिकी संसद ने इससे पहले दिसंबर २०२१ में ३१.४ ट्रिलियन डॉलर्स कर्ज मर्यादा निर्धारित की थी। १९ जनवरी, २०२३ को संसद ने यह कर्ज मर्यादा पार की हैं। 

English मराठी 

Leave a Reply

Your email address will not be published.