यूक्रेन सेना के जोर पर फिर से क्रिमिया पर कब्ज़ा करेगा – यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष का दावा

किव – रशिया यूक्रेन में आगे बढ़ रही है और इसी बीच यूक्रेन की सेना रशिया द्वारा कब्ज़ा किए गए क्रिमिया प्रांत पर फिर से कब्ज़ा करेगी, यह दावा राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने किया। साथ ही यूक्रेन रशियन हमलों का आखीर तक प्रतिकार करेगा और कोई भी समझौता नहीं करेगा, यह इशारा भी दिया।

यूक्रेन के ३१वें स्वतंत्रद्विवस के अवसर पर किए गए भाषण में उन्होंने देश छह महीनों से रशिया से सफलतापूर्वक टकर दे रहा है, यह गवाही उन्होंने दी। ‘हमने हमारी मुठ्ठी को बंद किया है और भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रशिया के पास कितनी सेना है, इसकी हमें परवाह नहीं। हमें हमारी धरती की फिक्र है और इसके लिए हम अंत तक लड़ते रहेंगे’, ऐसा इशारा राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने दिया। रशिया के हमलों की वजह से यूक्रेन का पूनर्जन्म हुआ, यह दावा भी उन्होंन इस दौरान किया। यूक्रेन ड़रकर समझौता नहीं करेगा, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.