लीबिया के बागियों के हमले में तुर्की के सैनिक एवं कान्ट्रैक्ट सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

कैरो/त्रिपोली – लीबिया की सराज हुकूमत की सुरक्षा के लिए तुर्की ने तैनात किए कान्ट्रैक्ट सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है, यह आरोप लीबियन बागी कर रहे है| इससे जवाबी कार्यवाही के तहेत लीबियन बागियों ने मिटिगा हवाईअड्डे पर किए हमले में तुर्की के सैनिक एवं कान्ट्रैक्ट सैनिक मारे गए है| इसके अलावा तुर्की का बडा नुकसान होने का दावा भी लीबियन बागियों ने किया है| 

लीबिया में युद्धविराम घोषित हो, यह निवेदन यूरोपिय देशों ने किया था| इसके अनुसार लीबिया के कुछ हिस्सों में कर्फ्यु जारी किया गया| पर, बागी सेनाप्रमुख जनरल हफ्तार की ‘लीबियन नैशनल आर्मी’ (एलएनए) संगठन ने तुर्की पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप रखा है| पीछले कुछ दिनों से तुर्की के कान्ट्रैक्ट सैनिक एवं तुर्की से जुडे बागी मिसराता प्रांत में हमलें कर रहे है| 

तुर्की ने तैनात किए बागी और कान्ट्रैक्ट सैनिक अल जुफ्रा और सिरते शहर पर हमलें कर रहे है| इन हमलों के लिए तुर्की ने प्रदान किए हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है, ऐसा आरोप लीबियन बागियों के प्रवक्ता अहमद अल मेसमरी ने इजिप्ट में आयोजित बैठक के दौरान किया| तुर्की के कान्ट्रैक्ट सैनिक युद्धविराम का उल्लंघन कर रहे है और इस कारण जवाबी कार्रवाई करने के लिए लीबियन बागी मजबूर होने की बात मेसमरी ने कही|

पीछले कुछ घंटों में लीबियन बागियों ने राजधानी त्रिपोली के मिटिगा हवाई अड्डा और ताबरूक बंदरगाह पर हमलें किए| साथ ही मिसराता में बना तुर्की का ठिकाना नष्ट करने का दावा भी लीबियन बागियों ने किया है| इस हमले में तुर्की को जान का बडा नुकसान उठाना पडा है, यह दावा लीबियन बागियों ने जारी किए निवेदन में किया है| लीबिया में तैनात तुर्की के सैनिक एवं बागी इस हमले में मारे गए है|

इसके अलावा मिटिगा हवाई अड्डे पर तैनात तुर्की की हवाई सुरक्षा यंत्रणा, राडार, लष्करी गाडियां भी इस हमलें में पुरी तरह से तबाह हुई है| इस हमले के साथ ही लीबिया में लष्करी अड्डा स्थापित करने की तुर्की की कोशिश को झटका लगा है| लीबियन बागी यह दावा कर रहे है| इस हमले के बाद मिटिगा हवाई अड्डे के फोटो और वीडियो प्रसिद्ध हुए है| तभी तुर्की ने या लीबिया की सराज हुकूमत अभी इस कार्रवाई पर बयान देने से दूर रहे है|

इसी बीच तुर्की हर हफ्ते लीबिया में अपने सैनिक, कान्ट्रैक्ट सैनिकों को तैनात कर रहा है| साथ ही सराज हुकूमत को हथियार प्रदान करके तुर्की संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहा है, यह आरोप लीबियन बागी कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.