लीबिया में तुर्की आतंकियों को भेज रहा है – लीबिया के बागियों का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: ‘लीबिया के प्रधानमंत्री सराज और उनकी सरकार की सुरक्षा के लिए तुर्की आतंकियों को भेज रहा है| सीरिया की अल कायदा से जुडी अल नूस्रा फ्रंट और आयएसके आतंकियों दा दल ट्युनिशिया के रास्ते लीबिया में भेजा जा रहा है, यह आरोप लीबिया के हफ्तार बागियों ने किया है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ट्युनिशिया की यात्रा पर थे तभी लीबिया के बागियों ने यह आरोप रखा है|

लीबिया की सरकार के विरोध में बगावत करनेवाले सेनाप्रमुख जनरल खलिफा हफ्तार की लीबियन नैशनल आर्मी(एलएनए) के प्रवक्ता अरीफ अली नईद ने तुर्की और ट्युनिशिया के विरोध में यह गंभीर आरोप किए| आतंकियों को साथ में लेकर तुर्की ने लीबिया में सरकार के विरोधियों पर हमलें शुरू किए है, इसके पुख्ता सबुत प्राप्त होने की जानकारी नईद ने सार्वजनिक की| अल्जेरिया के एक प्रमुख फ्रेंच समाचार पत्र से बातचीत करते समय हफ्तार बागियों के प्रवक्ता नईद ने तुर्की और आतंकियों के सहयोग की जानकारी साझा की|

तुर्की की गुप्तचर यंत्रणा सीरिया के अल नुस्रा फ्रंट और आतंकी आयएस संगठन के लिए तस्करी करती है| तुर्की अब बडी संख्या में आतंकियों को लीबिया में घुंसा रहा है| इसके लिए तुर्की ने ट्युनिशिया के हवाई अड्डे का इस्तेमाल भी शुरू किया है| यात्री विमान में बिठाए इन आतंकियों को तुर्की ने ट्युनिशिया के डेर्बा द्विप पर उतारा और उन्हें लीबिया के जबाल अल घरबी प्रांत में भेजा जा रहा है| यह गंभीर अपराध बनता है, यह आलोचना नईद ने की है|

ट्युनिशिया के डेर्बा हवाई अड्डे से निकलनेवाले नुस्रा और आयएस के आतंकी लीबिया के मिसराता, झुवारा और मिटिगा हवाई अड्डों पर उतारे जाने की जानकारी नईद ने सार्वजनिक की| सीरिया में सीर्फ आतंकी ही नही, बल्कि तुर्की भी अपने देश के चरमपंथियों को हथियार प्रदान करके सराज सरकार के समर्थन के लिए लीबिया में भेज रहा है, यह आरोप सेनाप्रमुख जनरल हफ्तार ने दो दिन पहले ही किया था| तुर्की के तुर्कीश मुस्लिम ब्रदरहूड(सदात) इस चरमपंथि हथियारी गुट के सैनिक भी लीबिया पहुंचने की बात जनरल हफ्तार ने कही थी|

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ट्युनिशिया की यात्रा पर थे तफी हफ्तार बागियों ने तुर्की और आतंकियों के सहायता की जानकारी साझा की| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष की ट्युनिशिया यात्रा पहले तय नही था| लीबिया की गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर एर्दोगन ने शीघ्रता में ट्युनिशिया की यात्रा करने की जानकारी सामने आ रही है|

हफ्तार बागियों के आरोप पर प्रतिस्रिया देने से राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन दूर रहे है| पर, अपने देश में तुर्की सेना तैनात करें, ऐसी वैध मांग लीबियन प्रधानमंत्री सराज ने करने का ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया| इस मांग पर जवाब देकर जनवरी महीने में तुर्की के लडाकू विमान, विध्वंसक लीबिया की दिशा में निकलेंगे, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने आगे किया|

इसी बीच लीबिया के गृहयुद्ध में विदेश सैनिकों का हस्तक्षेप ना करवाए| ऐसा होने पर लीबिया में जारी संघर्ष और भी तीव्र्र होगा, यह चेतावनी रशिया के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव्ह ने दी| रशिया की तरह अरब लीग ने भी ऐसी ही चेतावनी देकर लीबिया में तटस्थ देश ने सेना तैनात करना इस क्षेत्र के लिए खतरनाक साबित होगा, यह इशारा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.