लीबिया को लष्करी सहायता प्रदान होगा – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन – लीबियन हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए लीबिया की संयुक्त सरकार को सभी तरह से लष्करी सहायता प्रदान करने के लिए तुर्की तैयार है, यह ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने किया है| लीबिया की संयुक्त सरकार के प्रधानमंत्री फएझ अल सराजसे भेंट करने के बाद तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने यह ऐलान किया| सरकार के विरोध में बगावत करनेवाले जनरल खलिफा हफ्तार ने राजधानी त्रिपोली के लिए अंतिम संघर्ष शुरू होने का इशारा देने के बाद तुर्की ने यह भूमिका अपनाई है| कतार ने भी लीबिया की संयुक्त सरकार को अपना समर्थन घोषित किया है|

लीबिया की संयुक्त सरकार को बचाने के लिए आगे आए तुर्की ने वहां शुरू संघर्ष में उतरने की तैयारी पहले से ही रखी थी| पिछले महीने में लीबिया की संयुक्त सरकार और तुर्की के बीच विशेष लष्करी और रक्षा सहयोग के लिए समझौैता हुआ था| इस समझौते के तहेत लीबिया की बिनती पर तुर्की अपने उत्तर अफ्रीकी मित्रदेश को पुरी तरह से सागरी, लष्करी एवं हवाई सहयोग प्रदान कर सकता है, यह बात तुर्की की सरकार ने रखी थी

इस सहयोग के पृष्ठभूमि पर लीबिया के प्रधानमंत्री सराज ने कुछ घंटे पहले तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन से भेंट की| इस भेंट के दौरान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने लीबिया को लष्करी सहायता प्रदान करने की तैयारी दिखाई| ‘लीबिया की संयुक्त सरकार के विरोध में बगावत करनेवाले लष्करप्रमुख जनरल खलिफा हफ्तार यह लीबिया के अधिकृत नेता नही है, बल्कि वह लीबिया की गैरकानुनी व्यवस्था के प्रतिनिधि है, यह आलोचना एर्दोगन ने की|

लीबिया एवं तुर्की के हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए यह लष्करी सहायता आवश्यक होने की बात राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने स्थानिय समाचार चैनल से बोलते समय रखी| तुर्की की संसद ने भी लीबिया की मांग के अनुसार पुरा सहयोग करने की बात कही है| लीबिया में लष्करी कार्रवाई के लिए तुर्की ने लष्करी गाडियां, रायफल्स, राकेटस् एवं अन्य हथियारों का भंडार तैयार रखा है

लीबियन प्रधानमंत्री सराज ने अपनी इस भेंट के दौरान लष्करी सहायता के बारे में तुर्की से पुछा था क्या? इस से जुडी जानकारी साझा करने से दोनों देश दूर रहे है| पर, जनरल खलिफा हफ्तार के सेना की बढती गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर सराज सरकार ने तुर्की के साथ ही कतार की सहायता भी प्राप्त की है| तुर्की की यात्रा करने से पहले कातर पहुंचे प्रधानमंत्री सराज ने कतार के विदेशमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की| इस दौरान शेख मोहम्मद अल थानी ने लीबिया के साथ खडे होने का ऐलान किया|

इस दौरान, लीबियन सेना के प्रमुख रहे जनरल हफ्तार की सेना राजधानी त्रिपोली की दिशा में आगे बढ रही है और उन्होंनें काफी हिस्सों पर कब्जा करने का दावा हो रहा है| जनरल खलिफा हफ्तार ने त्रिपोली के लिए अंतिम संघर्ष शुरू होने का इशारा दिया है| रशिया के साथ संयुक्त अरब अमीरात, सौदी अरब, इजिप्ट हफ्तार की सहायता कर रहे है| वही, तुर्की, कतार, ईरान ने लीबियन प्रधानमंत्री सराज को समर्थन प्रदान किया है| इस वजह से लीबिया के संघर्ष में दो बडे गुट एक दुसरें के सामने खडे हुए दिखाई दे रहेहै| इन दोनों गुटों का लीबिया में होनेवाला संघर्ष अगले दौर में अधिक डरावना होगा, यह बात स्पष्ट दिखाई देने लगी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.