रशियन विमानों को हवाई सीमा का इस्तेमाल ना करने देने का तुर्की का निर्णय

इस्तंबूल – तुर्की ने सीरिया की ओर उड़ान भरनेवाले रशिया के नागरी एवं सैन्य विमानों को अपनी हवाई सीमा का इस्तेमाल करने देना बंद किया है| अगले तीन महीनों तक रशियन विमानों पर यह पाबंदी रहेगी, यह तुर्की ने स्पष्ट किया| इस वजह से सीरिया के लिए तुर्की की हवाई सीमा का इस्तेमाल कर रहे रशियन विमानों को इसके आगे अज़रबैजान से मुडकर यात्रा करनी पडेगी| तुर्की के इस निर्णय पर रशिया की तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो सकती है|

russian-planes-turkeyतुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावुसोग्लू ने शनिवार को रशियन विमानों पर लगाई इस पाबंदी का ऐलान किया| अप्रैल के अन्त तक तुर्की ने रशिया को अपनी हवाई सीमा का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है| रशिया और तुर्की के बीच काफी पहले हुए समझौते के अनुसार अप्रैल के बाद रशियन विमान तुर्की की हवाई सीमा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, ऐसा स्थानीय माध्यमों का कहना है|

लेकिन, एक समाचार चैनल ने विदेशमंत्री कावुसोग्लू के दाखिले से नयी जानकारी प्रसिद्ध की| मार्च में तुर्की के विदेशमंत्री कावुसोग्लू ने रशियन विमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात रशिया के साथ हुई चर्चा में स्पष्ट की थी, ऐसा इस चैनल ने कहा है| तुर्की के विदेशमंत्री ने इस कार्रवाई का पुख्ता कारण बयान नहीं किया| लेकिन, तुर्की के इस निर्णय के पीछे यूक्रैन के युद्ध की पृष्ठभूमि होने का दावा किया जा रहा है|

यूक्रैन युद्ध में सीरिया के सशस्त्र विद्रोही एवं आतंकी शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है| तुर्की का समर्थन पानेवाले सीरिया और लिबीया के आतंकी गुट यूक्रैनी सेना के पक्ष में लड़ने की खबरें प्रसिद्ध हुई थीं| तो, सीरिया की अस्साद हुकूमत और ईरान समर्थक विद्रोही रशिया के पक्ष में यूक्रैन युद्ध में उतरे हैं, ऐसे आरोप पश्‍चिमी माध्यम लगा रहे हैं|

इस पृष्ठभूमि पर सीरिया में अपने खिलाफ हुए विद्रोही गुटों की यूक्रैन यात्रा रोकने के लिए तुर्की ने यह निर्णय किया है, यह दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यम कर रहे हैं|

इसी बीच यूक्रैन युद्ध में तुर्की ने तटस्थ भूमिका स्वीकारने का चित्र दिखाया था| लेकिन, यूक्रैन की सेना के पास तुर्की के ड्रोन्स होने की बात स्पष्ट हुई है| तथा कुछ दिन पहले तुर्की ने बॉस्फोरस की खाड़ी की सीमा बंद करके रशियन युद्धपोतों की राह में बाधा निर्माण की थी| इसके बाद रशियन विमानों को तुर्की की हवाई सीमा से यात्रा ना करने देने का निर्णय करके तुर्की ने यूक्रैन युद्ध में खुलेआम रशिया के खिलाफ होने की तैयारी की हुई दिख रही है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.