इस्रायल-तुर्की संबंधों का नया चरण शुरू हुआ – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन

israel-turkey-relationsअंकारा – इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष आयसैक हर्झोग की ऐतिहासिक तुर्की यात्रा की वजह से दोनों देशों के संबंधों का नया चरण हुआ है, यह ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने किया| साथ ही जू धर्मियों के खिलाफ द्वेश यानी मानवता के विरोधि अपराध होने का दावा एर्दोगन ने किया| इसी बीच, यूक्रैन-रशिया संघर्ष की वजह से विश्‍व के समक्ष ऊर्जा संकट खड़ा हुआ है और तभी तुर्की ने इस्रायल के साथ ऊर्जा संबंधित सहयोग का ऐलान किया|

पिछले साल से तुर्की की अर्थव्यवस्था का काफी बुरे हाल है| राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन की आर्थिक नीति असफल रही है, ऐसी आलोचना भी हो रही है| इस्रायल एवं अरब देशों की मित्रता को छोड़कर चरमपंथ अपनाने के कारण ही तुर्की की यह स्थिति हुई, इसकी याद इस देश के कुछ नेता दिला रहे हैं| पिछले कुछ हफ्तों से एर्दोगन ने भी सौदी अरब, यूएई जैसे अरब देशों से सहयोग स्थापित करना शुरू किया है| पिछले १४ सालों के तनाव के बाद एर्दोगन ने इस्रायल के साथ ताल्लुकात सुधारने की पहल की है|

इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष आयसैक हर्झोग का तुर्की दौरा भी एर्दोगन की पहल का भी एक हिस्सा है| तुर्की के आवाहन के बाद इस्रायली राष्ट्राध्यक्ष यह दौरा कर रहे हैं, यह दावा किया जा रहा है| कुछ महीने पहले तक एर्दोगन ने इस्रायल की आलोचना करके राजधानी जेरूसलम पर तुर्की का झंड़ा लहराने का ऐलान किया था| साथ ही इस्रायल विरोधि आतंकी संगठन हमास को एर्दोगन ने समर्थन दिया था| लेकिन, अब वही एर्दोगन जू धर्मियों के विरोधि द्वेष यानी मानवता विरोधि अपराध होने की बात सार्वजनिक स्तर पर स्वीकार कर रहे हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.