उत्तर कोरिया ने किया परमाणु वाहक मिसाइल का परीक्षण

सेऊल – उत्तर कोरिया ने परमाणु वाहक क्षमता के नए मिसाइल का परीक्षण किया है| शनिवार शाम को यह परीक्षण किया गया और इस दौरान दागी गई दोनों मिसाइलें समुद्री क्षेत्र में गिरीं, ऐसा दक्षिण कोरिया ने कहा है| इस साल उत्तर कोरिया द्वारा यह १२ वां मिसाइल परीक्षण है| कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन की बहेन किम यो ने उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों से दक्षिण कोरिया के हमले को जवाब देगा, ऐसा धमकाया था| इस पृष्ठभूमि पर यह परीक्षण अहमियत रखता है|

north-korea-nuclear-weapons-missilesउत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की ‘बर्थ एनिवर्सरी’ के अवसर पर राजधानी प्योनगैन्ग में बड़े समारोह का आयोजन किया गया था| लेकिन, इस समारोह में सैन्य परेड एवं हथियारों का समावेश नहीं था| इसलिए अंतरराष्ट्रीय माध्यम एवं विश्‍लेषकों ने आश्‍चर्य व्यक्त किया था| पिछले महीने उत्तर कोरिया का अहम मिसाइल परीक्षण असफल होने के कारण सैन्य परेड ना करने का निर्णय किया गया होगा, ऐसा कहा जा रहा था| पिछले महीने की नाकामयाबी के बाद उत्तर कोरिया कुछ महीने मिसाइल परीक्षण बंद करेगा, ऐसे दावे भी किए जा रहे थे| लेकिन, इन दावों को खारिज करके उत्तर कोरिया ने शनिवार को मिसाइल परीक्षण किया|

north-korea-nuclear-weapons-missiles-1उत्तर कोरिया की सरकारी वृत्तसंस्था एवं अखबार ने इस परीक्षण के फोटो प्रसिद्ध किए हैं| उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग-उन इस परीक्षण के दौरान मौजूद थे, यह इस फोटो में दिखाया गया है| यह परीक्षण ‘टैक्टिकल गाइडेड वेपन सिस्टम’ का होने का दावा सरकारी वृत्तसंस्था ने किया| उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और लंबी दूरी के मिसाइलों की क्षमता बढ़ाने के लिए यह परीक्षण काफी अहम होने का बयान इस दौरान किया गया| उत्तर कोरिया ने जारी की हुई इस जानकारी के बाद अगले कुछ दिनो में यह देश संभवत: नए परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है, ऐसा अनुमान विश्‍लेषक एवं विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है|

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को अनदेखा करना काफी गलत होगा, यह दावा दक्षिण कोरिया के विश्‍लेषक एवं जापान के माध्यम कर रहे हैं| पिछले चार महीनों में उत्तर कोरिया ने १२ मिसाइल परीक्षण किए हैं| इसमें छोटी से लंबी दूरी के मिसाइलों का समावेश था| तथा उत्तर कोरिया ने मोबाईल लौंचर और पनडुब्बी से भी मिसाइल परीक्षण करके अपनी तैयारी दर्शाई है, यह दावा दक्षिण कोरियन विश्‍लेषक कर रहे हैं|

इस महीने के आरंभ में उत्तर कोरिया से अमरीका और अमरीका के सहयोगी देशों को सच्चे मायने में खतरा होने का बयान अमरीका के रक्षाबलप्रमुख जनरल मार्क मिले ने किया था| इसके अलावा अमरीका के रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने उत्तर कोरिया से अमरीका के लिए स्थायी खतरा होने का इशारा दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.