अमरीका दक्षिण कोरिया में परमाणु वाहक बॉम्बर्स तैनात करे – राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त यून सूक योल की मॉंग

us-south-korea-nuclear-bombers-2सेऊल/वॉशिंग्टन – पिछले तीन महीनों से लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा उत्तर कोरिया अगले हफ्ते परमाणु अस्त्र का परिक्षण कर सकता है| शक्ति प्रदर्शन के लिए उत्तर कोरिया इस परमाणु परीक्षण का इस्तेमाल करेगा, ऐसा इशारा अमरीका ने दिया है| इसकी वजह से कोरियन क्षेत्र में तनाव बढ़ा है और दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष यून सूक योल ने अमरीका के सामने उत्तर कोरिया के खिलाफ नई तैनाती की मॉंग की| अमरीका दक्षिण कोरिया में परमाणु वाहक बॉम्बर्स और पनडुब्बियों की तैनाती करे, यह आवाहन योल ने किया है|

कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था| दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनावों में जीतनेवाले ‘यून सूक योल’ को इशारा देने के लिए उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण किया, ऐसा दावा कोरियन एवं अमरिकी माध्यमों ने किया था| योल दक्षिण कोरिया के प्रखर राष्ट्रवादी दल का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने अमरीका के साथ नया सैन्य सहयोग स्थापित करने का ऐलान पहले ही किया था| इस पृष्ठभूमि पर दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष को सरकार बनाने से पहले ही समझ देने के लिए उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण किया, ऐसी संभावना जताई जा रही है|

us-south-korea-nuclear-bombers-1लेकिन, उत्तर कोरिया इतने पर ही नहीं रुकेगा और आनेवाले हफ्ते में किम जॉंग उन की हुकूमत परमाणु परीक्षण भी कर सकती है, ऐसा इशारा अमरीका के विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुंग किम ने दिया| अगले हफ्ते कोरियन कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रप्रमुख किम इल सूंग के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण कर सकता है। साल २०१७ के बाद उत्तर कोरिया पहली बार यह परीक्षण करके पड़ोसी देशों पर दबाव बना सकता है, ऐसा सूंग किम ने कहा है|

अमरीका उत्तर कोरिया के इस परमाणु परीक्षण को लेकर इशारा दे रही है और इसी बीच राट्राध्यक्ष नियुक्त यून सूक योल की विदेश नीति और सुरक्षा सलाहकार का प्रतिनिधि मंड़ल अमरीका के दौरे पर है| योल के इस प्रतिनिधि मंड़ल ने अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चेक सुलिवन से मुलाकात की| इसके बाद राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त योल ने अमरीका के परमाणु वाहक बॉम्बर विमान और परमाणु पनडुब्बियों की नई तैनाती का ऐलान किया|

उत्तर कोरिया के तानाशाह उनकी बहन किम यो जॉंग ने दो दिन पहले ही दक्षिण कोरिया पर परमाणु बम का हमला करने की धमकी दी थी| अपने इस हमले में दक्षिण कोरिया की सेना का पूरा विनाश होगा, यह दावा जॉंग ने किया था| इसके बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त योल ने अमरीका को परमाणु वाहक बॉम्बर्स की तैनाती के लिए आवाहन किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.