उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका को नए परमाणु परिक्षणों की घमकी

North-Korea-USसेऊल – अमेरिका की कार्यवाहियां ’डेंजर लाईन’ तक पहुंची हैं और उसे प्रत्युत्तर देने के लिए नए परमाणु एवं आंतरखंडीय मिसाईलों के परीक्षण किए जाएंगे, ऐसी धमकी उत्तर कोरिया के हुकुमशहा किम जॉंग-उन ने दी है। उत्तर कोरिया ने इस महीने में चार मिसाईल परीक्षण किए हैं और उनमें से दो परीक्षण हायपरसोनिक मिसाईल थे, ऐसा कहा जा रहा है।

तीस वर्ष पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प व उत्तर कोरियाचे हुकुमशहा किम जाँग उन के बीच हुई बैठक नामकामयाब हुई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच चर्चा पूरी तरह से रुकी हुई है। अमेरिका ने कई बार चर्चा की तैयारी दर्शाई गई पर उत्तर कोरिया ने इसके लिए जो शरतें रखी थीं उन्हें ठुकराया गया। अमेरिका द्वारा शरतें ठुकराने की वजह से उत्तर कोरिया पुन: अपने सामर्थ्य में बढोतरी करने लगा है। किम जाँग-उन की नई धमकी इसी का एक भाग है।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने सन 2017 में परमाणु परीक्षण तथा अंतरखंडीय परीक्षण किए थे, तत्पश्चात कोरोना की महामारी एवं अन्य कारणों की वजह से उत्तर कोरिया ने यह परीक्षणों से संबंधित गतिविधियां रोकी हुई थीं। पर इस दौरान उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण तथा अंतरखंडीय परीक्षण भी विकसित किए थे। अमेरिका द्वारा लगाए गए निर्बंधों को प्रत्युत्तर एवं बायडेन प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिशों के कारण उत्तर कोरिया इन परीक्षणों का सत्र शुरु करेगा, विश्केषक ऐसा दावा कर रहे हैं।

उत्तर कोरिया परमाणु एवं मिसाईल कार्यक्रम बढता हुआ धोखा होने का इशारा अमेरिका के परराष्ट्रमंत्री ऐंथोनी ब्लिंकन ने कुछ दिन पूर्व दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.