उत्तर कोरिया ने एक महीने में मिसाइल का चौथा परिक्षण किया

मिसाइल का चौथा परिक्षणसेऊल – उत्तर कोरिया ने सोमवार को दो बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। पिछले पंद्रह दिनों में उत्तर कोरिया द्वारा यह चौथा मिसाइल परीक्षण है। अमरीका ने प्रतिबंधों का ऐलान करने के बाद भी हमारे मिसाइल परीक्षण में बदलाव ना होने की बात उत्तर कोरिया दर्शा रहा है।

उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योन्गैन्ग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह मिसाइल दागी, यह दावा दक्षिण कोरिया के रक्षाबल ने किया है। उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन, छोटी दूरी की यह मिसाइल ३८० किलोमीटर के समुद्री क्षेत्र में गिरी, यह जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षाबल ने प्रदान की।

उत्तर कोरिया बैलेस्टिक एवं हायपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है, यह दावा दक्षिण कोरिया और जापान कर रहा है। चीन में विंटर ओलंपीक और दक्षिण कोरिया में राष्ट्राध्यक्षीय चुनाव कुछ ही दिन बाद हो रहे हैं और ऐसे में उत्तर कोरिया के यह मिसाइल परीक्षण इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा रे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.