सॉलोमन आयलैण्ड पर चीन का सैन्य अड्डा बर्दाश्त नहीं करेंगे – अमरीका के वरिष्ठ अधिकारी का इशारा

सिडनी/वॉशिंग्टन – चीन और सॉलोमन आयलैण्ड के रक्षा समझौते पर अमरीका ने क्रोध व्यक्त किया है| चीन का सॉलोमन आयलैण्ड पर सैन्य अड्डे का निर्माण करना अमरीका बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी| ऐसा हुआ तो सॉलोमन आयलैण्ड पर बन रहे चीन के सैन्य अड्डे को उचित जवाब दिया जाएगा’, यह इशारा अमरीका के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दिया| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी चीन और सॉलोमन आयलैण्ड के समझौते पर चिंता जताई| तथा सॉलोमन आयलैण्ड चीन से कारोबार करते हुए सावधानी बरते, यह आवाहन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने किया|

solomon-islands-china-military-base-2वाईट हाऊस में इंडो-पैसिफिक विभाग के समन्वयक कर्ट कैम्पबेल ने अमरीका के शिष्टमंड़ल के साथ दो दिन पहले सॉलोमन आयलैण्ड और पड़ोसी देशों का दौरा किया| इस दौरान कैम्पबेल ने राजधानी होनियारा में सॉलोमन आयलैण्ड के प्रधानमंत्री मनासेह सोगावारे से मुलाकात की| इस दौरान सॉलोमन आयलैण्ड ने चीन के साथ किए रक्षा समझौते पर कैम्पबेल ने आलोचना की, यह वाईट हाऊस ने स्पष्ट किया| इस मुलाकात के बाद कैम्पबेल ने माध्यमों से बोलते हुए चीन के सैन्य अड्डे को लेकर इशारा दिया|

‘रक्षा समझौते की आड़ में चीन ने सॉलोमन आयलैण्ड पर सैन्य अड्डा बनाने के कदम उठाए, अपने सैन्य सामर्थ्य का प्रदर्शन किया या सैन्य गतिविधियॉं भी कीं तो इस पर अमरीका से उचित जवाब मिलेगा’, यह इशारा कैम्पबेल ने दिया| अमरीका इस क्षेत्र के अपने सहयोगी देशों की सहायता से चीन की गतिविधियों पर बारीक नज़र रखे हुए है, यह जानकारी कैम्पबेल ने साझा की|

चीन का सैन्य अड्डा बर्दाश्त नहीं करेंगे, यह कह रही अमरीका ने इस पर कैसे जवाब दिया जाएग, यह स्पष्ट नहीं किया है, इस पर अंतरराष्ट्रीय माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| तथा चीन को यह इशारा देते समय अमरीका के नेताओं ने सॉलोमन आयलैण्ड के लिए कुछ विशेष सहयोग का ऐलान किया| जल्द ही सॉलोमन आयलैण्ड की बुनियादी सुविधाओं और वैद्यकीय इलाज के लिए अमरीका सहायता प्रदान करेगी, ऐसा वाईट हाऊस ने स्पष्ट किया|

solomon-islands-china-military-base-1ऐसे में सॉलोमन ने प्रधानमंत्री सोगावारे ने चीन से किए रक्षा समझौते की जानकारी प्रदान की| इसके अनुसार चीन सॉलोमन आयलैण्ड पर लंबे समय के लिए ड़ेरा नहीं जमाएगा या सैन्य अड्डा बनाएगा, ऐसा प्रधानमंत्री सोगावारे ने कैम्पबेल से मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया| इस समझौते का सॉलोमन आयलैण्ड एवं अन्य पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर असर नहीं पडेगा, यह दावा भी प्रधानमंत्री सोगावारे ने किया|

लेकिन, सॉलोमन आयलैण्ड के इस खुलासे पर भरोसा करने के लिए अमरीका तैयार नहीं है| रक्षा समझौता करके चीन सॉलोमन आयलैण्ड पर सैन्य अड्डे का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, यह आरोप अमरीका लगा रही है| अमरीका की तरह ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन और सॉलोमन आयलैण्ड के इस समझौते पर आपत्ति जताई|

इसी बीच, पिछले कुछ सालों में चीन ‘इंडो-पैसिफिक’ के साथ पूरे पैसिफिक महासागर में अपना प्रभाव बढ़ाने की जोरदार गतिविधियॉं कर रहा है| इसके लिए चीन ने अपने आर्थिक ताकत का इस्तेमाल शुरू किया था| पैसिफिक क्षेत्र के आठ ‘आयलैण्ड नेशन्स’ को लगभग दो अरब डॉलर्स की आर्थिक सहायता और कर्ज़ प्रदान करने की बात विभिन्न रपटों से सामने आयी थी| चीन ने सॉलोमन आयलैण्ड के साथ किया हुआ समझौता भी इसी सहयोग का हिस्सा होने का दावा किया जा रहा है|

बायडेन प्रशासन के कार्यकाल में चीन ने इंडो-पैसिफक क्षेत्र में अपनी गतिविधियों की तीव्रता बढ़ाई है| इसलिए सढ़लोमन आयलैण्ड पर बायडेन प्रशासन दे रहे इशारों का चीन की गतिविधियों पर खास असर होने की संभावना नहीं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.