ईंधन की कीमत बढ़ने से रशिया को १८० अरब डॉलर्स प्राप्त होंगे – यूरोप के अभ्यासगुट का दावा

ओस्लो – यूरोप और एशियाई बाज़ार में ईंधन की कीमत में भारी बढ़ोतरी होने का लाभ रशिया को प्राप्त हो रहा है| इससे रशिया को ईंधन से प्राप्त होनेवाली राशि १८० अरब डॉलर्स से भी अधिक होगी, यह दावा रेस्टैड एनर्जी नामक यूरोप के अभ्यासगुट ने किया| साल २०२१ की तुलना में रशिया के ईंधन से प्राप्त हो रही आय में ४५ प्रतिशत और साल २०२० की तुलना में भारी १८१ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई हैं, ऐसा इस अभ्यासगुट का कहना हैं|

रशिया और यूक्रैन का युद्ध शुरू होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में भारी उछाल हुआ हैं| यह कीमतें काबू में करने के लिए अमरीका और यूरोपिय देशों की कोशिश हो रही है| लेकिन, इस युद्ध के दो महीनें बाद भी यूरोप में नैसर्गिक और एशिया में द्रवित नैसर्गिक वायु की कीमत मे बदलाव नहीं हुआ हैं| रशिया यूक्रैन के रास्ते निर्यात कर रहें नैसर्गिक वायू पर यूरोप के अधिकांश देश निर्भर हैं| इसी वजह से मौजूदा वर्ष में रशिया को ईंधन से प्राप्त होनेवाले आय में काफी बड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी, ऐसा ‘रेस्टैड एनर्जी’ का कहना हैं|

इस रिपोर्ट पर नॉर्वे के इस अभ्यासगुट ने, यूरोपिय देशों की रशियन ईंधन पर बनी निर्भरता की आलोचना की| ‘रशियन ईंधन पर यूरोप की निर्भरता जानबूझकर और कई दशकों से है और ये एक-दूसरें को लाभ पहुँचाने वाले संबंध हैं’, ऐसी आलोचना रेस्टैड एजर्नी की वरिष्ठ विश्‍लेषिका डारिया मेलनिक ने की| साथ ही अमरीका और यूरोपिय देशों ने पहले चरण में लगाए प्रतिबंधों का लाभ रशिया को ही होगा, यह दावा मेलनिक ने किया| क्यों कि, यूरोप में जिस मात्रा में ईंधन की कीमत बढ़ेगी उसी मात्रा में उससे प्राप्त राजस्व का लाभ रशिया को प्राप्त होगा, इसपर मेलनिक ने ध्यान आकर्षित किया|

पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मे ईंधन की औसतन कीमत प्रति बैरल ६० डॉलर्स थी| लेकिन, रशिया-यूक्रैन युद्ध शुरू होने के बाद यही कीमत प्रति बैरल १०० डॉलर्स तक पहुँची है| अगले साल यही कीमत ९२ डॉलर्स रहेगी, यह दावा अमरिकी विश्‍लेषक कर रहे हैं| लेकिन, तबतक रशिया को ईंधन से लाभ होगा, इसपर यूरोपिय अभ्यासगुट ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| क्यों कि, मार्च महीने में यूरोपिय देशों ने रशिया पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करने के बाद भारत और चीन ने ईंधन आयात बढ़ाई थी, इसपर इस अभ्यासगुट ने ध्यान आकर्षित किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.