अमरीका के टेक्सास प्रांत के गवर्नर, शरणार्थियों को रोकने के लिए ‘वॉर पॉवर्स’ का इस्तेमाल करने की तैयारी में

टेक्सास – अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन की कमज़ोर नीति की वजह से देश में घुसपैठ कर रहें अवैध शरणार्थियों का हमला रोकने के लिए ‘वॉर पॉवर्स’ का इस्तेमाल करने के संकेत टेक्सास के गवर्नर ने दिए हैं| अमरिकी संविधान के अनुसार किसी भी प्रांत को, उसपर हमला हुआ है इसका ऐलान किए बिना, युद्ध के समय पर होनेवाले अधिकारों का इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं होता| इस वजह से टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट शरणार्थियों के झुंड़ को ‘हमला’ घोषित करके ‘वॉर पॉवर्स’ का इस्तेमाल करेंगे, यह दावा स्थानीय माध्यमों ने किया हैं| 

us-war-powers-2प्रांत के गवर्नर ने ‘वॉर पॉवर्स’ का ऐलान करना यह बायडेन प्रशासन को खुली चुनौती देना होगा और इस मुद्दे पर अमरीका में राजनीतिक संघर्ष अधिक तीव्र होने के आसार हैं|

राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने पिछले महीने में ही, शरणार्थियों के झुंड़ को रोकने के लिए उपलब्ध ‘टायटल ४२’ का प्रावधान रद करने का ऐलान किया था| ‘टायटल ४२’ में स्वास्थ्य संबंधित समस्या की वजह बताकर शरणार्थियों को वापस भेजने का प्रावधान है| पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के समय में इसका प्रभावी इस्तेमाल किया था| लेकिन, अब कोरोना की तीव्रता कम होने का बयान करके बायडेन प्रशासन ने ‘टायटल ४२’ का इस्तेमाल बंद करने के निदेश जारी किए|

बायडेन के इस निर्णय की वजह से अमरीका में घुसपैठ कर रहें अवैध शरणार्थियों की संख्या प्रचंड़ मात्रा में बढ़ेगी, ऐसी चिंता पूर्व अधिकारी, राजनीतिक नेता एवं माध्यमों ने भी व्यक्त की है|

अमरीका की एक अदालत ने बायडेन प्रशासन के इस निर्णय को फटकार लगाई हैं और ‘टायटल ४२’ रद नहीं किया जा सकता, यह फ़ैसला सुनाया है| फिर भी राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने अपने निदेशों का पालन करने के संकेत दिए हैं|

इसके विरोध में, अमरीका-मेक्सिको की सीमा पर स्थित अमरिकी प्रांतों ने आक्रामक भूमिका अपनाई है| टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ‘वॉर पॉवर्स’ के इस्तेमाल को लेकर दिए संकेत इसी का हिस्सा बनते हैं|

us-war-powers-1एबॉट ने इन अधिकारों का इस्तेमाल शुरू करने पर प्रांत की स्थानीय सुरक्षा यंत्रणाओं को अवैध शरणार्थियों पर कार्रवाई करने के अधिकार प्राप्त होंगे| स्थानीय यंत्रणाएँ शरणार्थियों को पकड़कर उन्हें सीमा से बाहर निष्कासित करने की कार्रवाई भी कर सकेंगी|

इसके साथ प्रांत की सीमा सुरक्षित रखने के लिए गवर्नर एबॉट को अधिक निधि का इस्तेमाल करने के साथ ही, विभिन्न प्रावधान करना मुमकिन होगा, यह भी कहा जा रहा है| लेकिन इसके साथ ही, इस मुद्दे को बायडेन प्रशासन और स्वयंसेवी गुट एवं डेमोक्रैट पार्टी कानूनी चुनौती दे सकते हैं|

टेक्सास के गवर्नर एबॉट ने पहले भी अवैध शरणार्थियों को रोकने के लिए लगभग तीन अरब डॉलर्स का प्रावधान घोषित किया है| यह निधि ‘नैशनल गार्डस्’ की तैनाती एवं ‘बॉर्डर वॉल’ के निर्माण के लिए इस्तेमाल होती है| एबॉट ने १०० मील से भी अधिक लंबी बॉर्डर वॉल का निर्माण करेन के संकेत दिए हैं|

बायडेन ने बागड़ोर संभालने के बाद, अवैध शरणार्थियों को खुली छूट देनेवाले निर्णय एक के बाद एक करना शुरू किया था| ट्रम्प की शरणार्थियों से संबंधित नीति अमरीका को कालिख पोछनेवाली थी, यह आरोप भी बायडेन प्रशासन ने लगाया था| अमरीका में बसे एक करोड़ से भी अधिक अवैध शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए नया विधेयक बायडेन प्रशासन ने संसद में पेश किया था|

इस नीति की वजह से अमरीका-मेक्सिको सीमा पर स्थित टेक्सास और फ्लोरिडा जैसें प्रांतों में आपातस्थिति भी निर्माण हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.