भारत पर दुबारा आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान को भयंकर आपत्ति का सामना करना होगा – अमरिका की पाकिस्तान और चीन को कडी चेतावनी

वॉशिंगटन – भारत में एक और आतंकी हमला हुआ तो भयंकर परीस्थिति निर्माण होगी| इसलिए पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर लगातार, यकीनन और पीछे हटे बिना कडी कार्रवाई शुरू करें, ऐसी चेतावनी अमरिका ने दी है| साथ ही किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान को साथ देनेवाले चीन को भी अमरिका ने कड़ी चेतावनी दी है| आतंकियों का समर्थन करनेवाले पाकिस्तान का बचाव ना करने की जिम्मेदारी चीन ने निभानी चाहिए, ऐसी अपेक्षा अमरिका के व्हाइट हाउस ने व्यक्त की है| तथा मसूद अजहर जैसे दहशतगर्द का चीन ने सुरक्षा परिषद में बचाव किया है, यह निराशाजनक बात है, ऐसी टिप्पणी व्हाइट हाउस ने लगाई है|

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन का दौरा करके चीन के विदेश मंत्री वैंग ई से मुलाकात की है| इस भेंट में ‘ई’ ने किसी भी परिस्थिति में चीन पाकिस्तान का साथ नहीं छोड़ेगा, ऐसी गवाही दी है| इस बारे में खबरें प्रसिद्ध होते समय अमरिका ने पाकिस्तान के साथ चीन को भी कड़े शब्दों में फटकारा है| आगे चलकर भारत में आतंकवादी हमला हुआ तो उसके भयंकर परिणाम होंगे एवं वह दोनों देशों के लिए घातक हो सकते हैं, ऐसा अमरीकी अधिकारियों ने पाकिस्तान के सरकार को सूचित किया है| साथ ही पाकिस्तान अपनी गिरी हुई अर्थव्यवस्था का विचार करे, एफएटीएफ के कार्रवाई का विचार करें, ऐसी चेतावनी अमरीकी अधिकारी ने दी है| इसीलिए जैश-ए-मोहम्मद और लष्कर-ए-तोयबा के आतंकवादियों पर पाकिस्तान लगातार, यकीनन और बिना पीछे हटे कार्रवाई शुरू करें, ऐसी मांग अमरिकी अधिकारियों ने की है| अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने भी पाकिस्तान को दहलानेवाली चेतावनी दी है|

पाकिस्तान को यह चेतावनी देते समय अमरिका ने चीन को भी कड़े बोल सुनाएं हैं| अजहर जैसे आतंकवादी पर कार्रवाई में चीन ने बाधा बनाई एवं उसका बचाव किया है, यह बात निराशाजनक है| आगे चलकर चीन आतंकवादियों का समर्थन करनेवाले पाकिस्तान का बचाव ना करें, ऐसा अमरिका के एक अधिकारी ने कहा है| आतंकवादियों का बचाव ना करने की जिम्मेदारी चीन निभाए, ऐसी मांग करके जैश ने इससे पहले भी भारत में रक्तपात किया था, इसकी तरफ इस अधिकारी ने ध्यान केंद्रित किया है|

पाकिस्तान के विदेशमंत्री कुरैशी एवं चीन के विदेश मंत्री वैंग ई की भेंट के दौरान प्रसिद्ध हुई, इस खबर की वजह से चीन और पाकिस्तान के सहयोग की तरफ अमरिका काफी गंभीरता से देखने की बात स्पष्ट हो रही है|

दौरान चीन से मिले आश्वासन के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चीन के प्रति आभार जताया हैं और अत्यंत कठिन समय में चीन ने पाकिस्तान को सहयोग किया है, ऐसे शब्दों में अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है| साथ ही पाकिस्तान चीन से रक्षा सामान की खरीदारी करने की तैयारी में होने की खबर भी प्रसिद्ध हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.