जैश-ए-मोहम्मद

यह पाकिस्तानी सरकार और उसकी गुप्त एजेंसी आई एस आई के द्वारा पोषित संस्था है पाकिस्तान का स्टेट पॉलिसी ही आतंकवाद को बढावा देना है दुनिया का टाप १० आतंकवादी पाक में ही मारा गया और दुनिया की मोस्ट आतंकवादी ग्रुप पाक में है।

जैश-ए-मुहम्मद का ध्वज जिसमें अरबी भाषा में ‘अल-जिहाद’ लिखा हुआ है।

जैश-ए-मुहम्मद (جيش محمد) एक पाकिस्तानी जिहादी संगठन है जिसका एक ध्येय भारत से कश्मीर को अलग करना है हालांकि यह अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल समझे जाती हैं। इसकी स्थापना मसूद अज़हर नामक पाकिस्तानी पंजाबी नेता ने मार्च २००० में की थी। इसे भारत में हुए कई आतंकवादी हमलो के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है और जनवरी २००२ में इसे पाकिस्तान की सरकार ने भी प्रतिबंधित कर दिया। इसके बाद जैश-ए-मुहम्मद ने अपना नाम बदलकर ‘ख़ुद्दाम उल-इस्लाम’ कर दिया। सुरक्षा विषयों के समीक्षक बी रामन ने इसे एक ‘मुख्य आतंकवादी संगठन’ बताया है और यह भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा जारी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.