भारत ने कार्रवाई की तो अमरिका साथ देगी – अमरिकी सुरक्षा सलाहकार का वादा

वॉशिंगटन/नई दिल्ली – भारत आत्मसुरक्षा का अधिकार रखता है और आतंकियों के विरोध में भारत ने कार्रवाई की तो अमरिका इस कार्रवाई के लिए पूरी तरह समर्थन देगी, ऐसा अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन इन्होंने कहा है| शुक्रवार के दिन अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने पाकिस्तान आतंकियों की सहायता करना एवं उन्हें पनाह देना तुरंत बंद करे, यह चेतावनी दी थी| साथ ही व्हाईट हाऊस ने भी इसी स्वरूप का वक्तव्य किया था| उसके बाद अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन इन्होंने भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल से फोनपर बात करने की जानकारी प्राप्त हुई है| भारत एवं अमरिकी सुरक्षा सलाहकारों ने पिछले दो दिनों में दो बार फोन पर चर्चा की है|

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत आतंकीयों के साथ पाकिस्तान के विरोध में बडी कार्रवाई कर सकता है, ऐसी संभावना विश्‍वभर के तज्ञ व्यक्त कर रहे है| इस पृष्ठभूमि पर भारत में लगातार उच्चस्तरीय बैठक हो रही है| ऐसे में पाकिस्तान को कई स्तरों पर घेरने के लिए भारत अन्य देशों के साथ चर्चा कर रहा है| अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉल बोल्टन और अजित डोवल इन्होंने पिछले कुछ घंटों में दो बार फोनपर बातचीत की है|

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दुख और संवेदना जताकर अमरिका भारत के साथ है, यह हमने स्पष्ट किया है ऐसा बोल्टन इन्होंने कहा है|

भारत को आत्मसुरक्षा का पूरा अधिकार है और भारत ने सुरक्षा के लिए कार्रवाई की तो अमरिका इस कार्रवाई का समर्थन करेगा, यह वादा हमने भारत से किया है ऐसा भी बोल्टन ने आगे कहा|

पाकिस्तान आतंकियों की सहायता करना बंद करे इस पर अमरिका कायम है| इस मसले पर हमने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में और कडी भाषा में चेतावनी दी है, ऐला बोल्टने ने बताया है|

इसके पहले अमरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने भी अमरिका भारत के पक्ष है, ऐसा कहा था| जागतिक सुरक्षा के लिए खतरा बने आतंकियों को पनाह देना पाकिस्तान बंद करे, ऐसी चेतावनी पोम्पिओ ने पाकिस्तान को दी थी| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने भी दर्ज की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान का सिधा जिक्र नही है, फिर भी आतंकियों को पनाह देनेवाला देश ऐसा संबोधित करके उन्होंने पाकिस्तान को लक्ष्य किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.