रशिया की तुलना नाज़ी जर्मनी से कर रहे यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष को इस्रायल ने लगायी फटकार

जेरूसलमय/किव – हिटलर की नाज़ी जर्मनी की तरह रशिया भी यूक्रैन की जनता का संहार कर रही है’, ‘रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रैन की जनता का नरसंहार करने की तैयारी में हैं’, ऐसे दावे करके यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने इस्रायल से सहायता पाने की कोशिश की| लेकिन, यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष गैरज़िम्मेदार बयान करके यहूदियों के नरसंहार की भीषणता कम कर रहे हैं, ऐसी आलोचना इस्रायली नेताओं ने की है| इस्रायल से यूक्रैन को हर संभव सहायता मिलेगी, लेकिन इसके लिए यहूदियों पर हुए अत्याचारों का दाखिला देने की ज़रूरत नहीं है, ऐसी फटकार इस्रायली नेता ने लगाई है|

israel-slams-ukraine-president-1यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदोमीर ज़ेलेन्स्की ने रविवार को वीडियो के ज़रिये इस्रायली सिनेट को संबोधित किया| इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को युद्ध रोकने के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव देने की बात राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने स्वीकारी| लेकिन, ‘पिछले कई दिनों से इस संघर्ष में इस्रायल ने यूक्रैन को अब तक हथियारों की आपूर्ति क्यों नहीं की? रशिया पर सख्त प्रतिबंध क्यों नहीं लगाए?, रशियन उद्यमियों पर दबाव क्यों नहीं ड़ाला?’, ऐसे सवाल करके ज़ेलेन्स्की ने इस्रायल की आलोचना की|

तथा, यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने वर्तमान की रशिया और दूसरे विश्‍व युद्ध के नाज़ी जर्मनी की तुलना की| दूसरे विश्‍वयुद्ध में नाज़ी जर्मनी ने यहूदियों का नरसंहार किया था| रशियन सेना इसी तरह यूक्रैन की जनता का संहार कर रही है, यह आरोप ज़ेलेन्स्की ने लगाया| रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन नाज़ी तानाशाह हिटलर की जुबान बोल रहे हैं, यह आरोप ज़ेलेन्स्की ने लगाया| लेकिन, इसके पुख्ता सबूत या ब्यौरा यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने साझा नहीं किया, इस ओर इस्रायली नेता, विश्‍लेषक और माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं|

israel-slams-ukraine-president-2इतिहास दोहरा रहा है और ऐसे में इस्रायल ने तटस्थता छोड़कर यूक्रैन का समर्थन करें, यूक्रैन की सेना को सैन्य सहायता प्रदान करें, यह मॉंग झेलेन्स्की ने रखी| ‘इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ‘आयर्न डोम’ रशिया विरोधि जंग में यूक्रैन की जनता, यहां के यहूदियों की सुरक्षा के लिए सहायक साबित होगी’, ऐसा भावनात्मक आवाहन ज़ेलेन्स्की ने किया| साथ ही हम एक यहूदी हैं, इस की याद भी यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने दिलाई| ८० साल पहले यूक्रैन की जनता ने नाज़ी जर्मनी के कब्ज़े से यहूदियों को रिहा किया था, यह दावा ज़ेलेन्स्की ने किया|

इस्रायल के प्रधानमंत्री ने यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष के इन आक्रामक बयानों पर प्रतिक्रिया देना टाल दिया| लेकिन, अन्य किसी भी देश ने यूक्रैन को नहीं की होगी, उतनी सहायता इस्रायल ने इस संघर्ष के समय की है| इनमें मानवीय सहायता करने से शरणार्थी यूक्रैनी नागरिकों को आश्रय देने तक इस्रायल ने अहम भूमिका अपनाने की याद इस्रायल के प्रधानमंत्री बेनेट और विदेशमंत्री लैपिड ने करायी| आगे भी इस्रायल से यूक्रैन को हर मुमकिन सहायता प्रदान की जाएगी, ऐसा इस्रायल की सरकार ने स्पष्ट किया|

तो, इस्रायल के सांसद एवं शासक गठबंधन के नेताओं ने ज़ेलेन्स्की के बयान पर सख्त आपत्ति जतायी| ‘यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने इस्रायल की आलोचना करना और इस्रायल से उम्मीदों से सहमत नहीं हो सकता| लेकिन, रशिया के साथ युद्ध की तुलना यहूदियों के नरसंहार से करने की कोशिश करना यानी उसकी तीव्रता कम करने की बड़ी लज्जा की कोशिश है’, ऐसी आलोचना इस्रायल के सांसदों ने की| साथ ही दूसरे विश्‍वयुद्ध में यूक्रैन के नागरिक यहूदियों के नरसंहार में शामिल हुए थे, इसका स्पष्ट अहसास इस्रायल के लोकप्रतिनिधियों ने कराया|

इसी बीच, रशिया-यूक्रैन संघर्ष में इस्रायल ने तटस्थ भूमिका अपनायी है| रशिया के साथ संबंध खराब होंगे, ऐसी भूमिका अपनाने से इस्रायल दूर रहा है| इसी बीच अमरीका की मॉंग भी इस्रायल ने खारिज की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.