इस्रायल के ‘मोसाद’ के एजंटस् बहरीन में ‘ऐक्टिव’ – बहरीन के वरिष्ठ नेताओं ने किया कबूल

mossad-bahrain-2म्युनिक – इस्रायल और बहरीन में सुरक्षा संबंधी सहयोग है और इसके तहत खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान जारी है| इसकेनुसार इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ के एजेंटस् बहरीन समेत इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, इसकी सार्वजनिक कबूली बहरीन के विदेश मंत्रालय के उपमंत्री ‘शेख अब्दुल्ला बिन अहमद अल खलिफा’ ने दी| म्युनिक सिक्युरिटी कान्फरन्स में बोलते समय बहरीन के मंत्री ने यह जानकारी साझा की| इस बैठक में इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ भी मौजूद थे|

‘इस क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा के लिए इस्रायल और बहरीन का यह सहयोग आवश्यक ही है| जनता की सुरक्षा के लिए यह सहयोग ज़रूरी होता है’, यह बात शेख अब्दुल्ला बिन अहमद अल खलिफा ने इस बैठक में स्पष्ट की| इसके अलावा, मोसाद के प्रमुख ने अपने देश की यात्रा के स्थानीय माध्यमों द्वारा किए गए दावों की शेख अब्दुल्ला ने पुष्टी की| बहरीन और इस्रायल ने किए हुए अब्राहम समझौते के तहत यह सुरक्षा एवं गुप्तचर यंत्रणाओं का सहयोग जारी होने की जानकारी शेख अब्दुल्ला ने प्रदान की| साथ ही आगे भी यह सहयोग ऐसे ही जारी रहेगा, यह भी शेख अब्दुल्ला ने कहा|

mossad-bahrain-1शेख अब्दुल्ला के साथ इस सुरक्षा बैठक में उपस्थित इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गात्ज़ ने कुछ दिन ही पहले बहरीन का दौरा किया था| इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भी बहरीन की दौरा करके राजा हमाद बिन इसा अल खलिफा से अहम बातचीत की थी| इसके अलावा इस्रायल ने कुछ दिन पहले बहरीन में अपने नौसेना अधिकारी की तैनाती की थी| ईरान के बढ़ते खतरे की पृष्ठभूमि पर इस्रायल अरब देशों के साथ सहयोग बढ़ा रहा है, यह दावा खाड़ी क्षेत्र के माध्यम और विश्‍लेषक कर रहे हैं|

इसी बीच, इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा अरब-खाड़ी देशों में सक्रिय होने की खबरें पहले भी प्राप्त हुईं थी| अमरीका और ब्रिटेन में आयोजित बैठकों के दौरान सौदी अरब और अरब मित्रराष्ट्रों के नेताओं ने इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा के अफसरों से बातचीत करने की खबरें और फोटो प्रसिद्ध हुए थे| मोसाद और अरब देशों की यंत्रणाओं का छुपा सहयोग होने के दावे भी पश्‍चिमी माध्यमों ने किए थे| सुरक्षा बैठक में अरब नेता ने इस्रायली नेता की मौजूदगी में यह ऐलान करना ध्यान आकर्षित करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.