इस्रायल ने १५ से अधिक आतंकी हमलों को नाकाम किया – इस्रायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट

जेरूसलम – ‘पिछले कुछ दिनों में इस्रायली जनता ने अनुभव किए आतंकी हमले एक इशारा है’, ऐसी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दी है| पिछले दो हफ्तों में इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने १५ से अधिक आतंकी हमलों को नाकाम करने पर ध्यान आकर्षित करके अब पुरानी भूल सुधारने का अवसर आया है, यह इशारा भी प्रधानमंत्री बेनेट ने इस्रायली जनता को दिया|

इस्रायल ने १५ से अधिक आतंकी हमलों को नाकाम किया - इस्रायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेटइस्रायल के प्रधानमंत्री बेनेट ने मंगलवार को वेस्ट बैंक का दौरा किया| पिछले हफ्ते इस्रायल एवं वेस्ट बैंक में हुए आतंकी हमलों में ११ इस्रायली नागरिक मारे गए| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायली सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए प्रधानमंत्री बेनेट वेस्ट बैंक की चौकी पर पहुँचे|

पिछले दस दिनों में इस्रायल के बिरशेबा, हादेरा और बेनी ब्राक में हुए हमलों का ज़िम्मा आतंकी संगठन ‘आयएस’ ने स्वीकारा है| इसके बाद इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा अधिक सावधान हुई है और उन्होंने १५ से अधिक आतंकी हमलों को सफलता से नाकाम किया, यह जानकारी प्रधानमंत्री बेनेट ने साझा की|

यह आतंकी इस्रायल और वेस्ट बैंक में हमले करने की तैयारी में थे, यह भी इस्रायली प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया| इस मामले में ४०० से अधिक लोग ‘आयएस’ या अन्य आतंकी संगठनों के संपर्क में होने की बात स्पष्ट हुई है|

इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने अब तक २०० संदिग्धों को हिरासत में लिया है| इनमें से कम से कम २० लोग आतंकी हमला करने की क्षमता रखते थे, ऐसा इस्रायली अखबार का कहना है| इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने ‘ऑपरेशन ब्रेकवॉटर’ शुरू किया है और संभावित आतंकी हमलों की तैयारी या योजना बनानेवालों पर इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने कार्रवाई शुरू की है|

अमरीका, फ्रान्स में यहूदियों पर हमलों में बढ़ोतरी

इस्रायल ने १५ से अधिक आतंकी हमलों को नाकाम किया - इस्रायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेटन्यूयॉर्क/पैरिस – अमरीका और फ्रान्स में यहूदियों पर द्वेष भावना से हो रहे हमलों में बढ़ोतरी हुई है| अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों पर हो रहे हमलों की तादात बढ़ने की बात गवर्नर कैथी होशूल ने मानी| फ़रवरी में न्यूयॉर्क शहर में ही यहूदियों पर हुए हमलों की ५६ घटनाएँ सामने आयी थीं|

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर में छह हमलावरों ने यहूदी से मारपीट की थी| इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है और अन्य पांच हमलावरों की तलाश जारी है| ‘एण्टी डिफेमेशन लीग’ (एडीएल) ने इस घटना का संज्ञान लेकर हमलावरों की जानकारी प्रदान करने वालों के लिए १० हज़ार डॉलर्स ईनाम घोषित किया है| न्यूयॉर्क के यहूदी इन बढ़ते हमलों पर चिंता जता रहे हैं और यह शहर हमारे लिए सुरक्षित नहीं रहा, ऐसे बयान कर रहे हैं|

इसी बीच, फ्रान्स की राजधानी पैरिस में कुछ ही हफ्ते पहले एक यहूदी की दुर्घटना से मौत हुई थी| लेकिन, यह दुर्घठना नहीं बल्कि यहूदी द्वेष से भीड़ ने की हुई हत्या होने की जानकारी सामने आ रही है| इसकी वजह से फ्रान्स में यहूदियों पर बढ़ रहे हमले भी चिंता का विषय बने हैं| फ्रान्स के विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.