इस्रायल में हुए आतंकी हमले में पांच की मौत – हमास, हिज़बुल्लाह ने किया हमले का स्वागत

जेरूसलम – इस्रायल के बेनी ब्राक शहर में आतंकी की गोलीबारी से पांच लोग मारे गए| इस्रायल फिलहाल ‘अरब आतंकवाद की लहर’ का सामना कर रहा है, यह इशारा प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दिया| पिछले सात दिनों में इस्रायल में यह तीसरा आतंकी हमला है| इससे पहले दोनों हमलों का ज़िम्मा आतंकी ‘आयएस’ संगठन ने स्वीकारा था| गाज़ापट्टी की हमास और लेबनान की हिज़बुल्लाह ने मंगलवार रात हुए इस हमले का स्वागत किया है|

इस्रायल में हुए आतंकी हमले में पांच की मौत - हमास, हिज़बुल्लाह ने किया हमले का स्वागतइस्रायल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव के उपनगर बेनी ब्राक में स्थित एक सुपर मार्केट में मंगलवार रात आतंकी ने रायफल से पहली गोलीबारी की| इसके बाद सड़क पर भाग रहे नागरिक एवं बाईकसवार और वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों पर भी इस आतंकी ने हमला किया| इस हमले में मारे गए लोगों में एक पुलिसवाला एवं अन्य आम नागरिक थे| इनमें से दो यूक्रैनी नागरिक होने की जानकारी इस्रायली माध्यम प्रदान कर रहे हैं| इस्रायली पुलिस की कार्रवाई में आतंकी दिया हमरशेह मारा गया|

दिया हमरशेह वेस्ट बैंक का नागरिक होने की बात स्पष्ट हुई है और इससे पहले उसे एक अपराध के लिए छह महीनों की सज़ा हुई थी| बेनी ब्राक हमले के मामले में इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने वेस्ट बैंक से पांच लोगों को हिरासत में लिया है| इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने सेना के एक हज़ार सैनिकों को वेस्ट बैंक एवं इस्रायल के मुख्य शहरों में तैनात किया है| पिछले हफ्ते इस्रायल में हुए आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि पर इस्रायल के रक्षामंत्री ने यह तैनाती बढ़ाई है|

इससे पहले इस्रायल के हादेरा और बिर शेवा शहरों में आतंकी हमले हुए थे| इन दोनों हमलों के हमलावरों के ‘आयएस’ से ताल्लुकात होने की बात स्पष्ट हुई थी| इसी बीच ‘आयएस’ ने भी इन हमलों का ज़िम्मा स्वीकारा था| इस्रायल पर एक के बाद एक हो रहे इन आतंकी हमलों की भारत ने कड़े शब्दों में निंदा की| इसके साथ इजिप्ट, जॉर्डन, यूएई, बहरीन, तुर्की एवं अमरीका, ब्रिटेन और फ्रान्स ने भी इन आतंकी हमलों की आलोचना की है|

इसी बीच लेबनान के आतंकी संगठन ‘हिज़बुल्लाह’ ने बेनी ब्राक में हुए हमले का स्वागत किया| साथ ही अरब देशों के साथ ताल्लुकात स्थापित करके इस्रायल सुरक्षित नहीं रहेगा, यह इशारा भी हिज़बुल्लाह ने दिया| तथा इस्रायल में आगे भी हमले होते रहेंगे, यह इशारा हिज़बुल्लाह ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.