बायडेन प्रशासन से असंतुष्ट इस्रायल-इजिप्ट-यूएई के नेताओं की बैठक – इस्रायली अखबार की जानकारी

तेल अवीव – अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने ईरान संबंधित निर्णयों की वजह से खाड़ी क्षेत्र के इस्रायल, इजिप्ट और यूएई जैसे अमरिका के मित्रदेशों में असंतोष है| इन तीनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों की इजिप्त में हाल ही में गुप्त बैठक हुई| ईरान विरोधि गठबंधन स्थापित करने के लिए इस्रायल, इजिप्ट और यूएई एक हुए हैं और इसमें खाड़ी के अन्य देशों के साथ तुर्की को भी शामिल करने पर चर्चा हुई, ऐसा दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं|

israel-egypt-uae-bidenइस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को इजिप्ट का अघोषित दौरा किया| प्रधानमंत्री बेनेट ने इजिप्ट के राष्ट्राध्यक्ष अब्देल फताह अल-सिसी से मुलाकात की| इसके बाद यूएई के माध्यमों ने भी क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ाएद अल-नह्यान के इजिप्ट दौरे की खबर साझा की| इसलिए इस्रायल, इजिप्ट और यूएई के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक शुरू होने की खबरें काफी चर्चा में थी|

सोमवार रात तक इन तीनों देशों की सरकारों ने संयुक्त बैठक की खबर की पुष्टी नहीं की थी| लेकिन, मंगलवार सुबह खाड़ी की वृत्तसंस्था ने शर्म अल-शेख में प्रधानमंत्री बेनेट, राष्ट्राध्यक्ष सिसी और क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद की एकसाथ फोटो जारी की| इसके बाद इस बैठक में ईरान का परमाणु समझौता और यूक्रैन युद्ध पर चर्चा होने के दावे माध्यमों ने किए|

लेकिन, इस्रायल की एक अखबार ने सरकारी अधिकारी के दाखिले से इस बैठक का कारण स्पष्ट किया| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने ईरान के प्रति अपनाई भूमिका पर असंतुष्ट हुए इन तीनों देशों के नेताओं की बैठक होने का बयान इस अखबार ने किया है| ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के लिए गतिविधियॉं और रिवोल्युशनरी गार्डस् को आतंकी संगठन की सूचि से निकालने का बायडेन प्रशासन ने निर्णय करने से इस्रायल, इजिप्ट और यूएई काफी क्रोधित होने की बात इस अखबार ने साझा की है| खाड़ी की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो रहे ईरान के खिलाफ गठबंधन स्थापित करने पर भी इस बैठक में सहमति हुई है, ऐसा दावा इस्रायल के अन्य अखबार ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.