युक्रेन पर रशिया के ज़बरदस्त हमले शुरु होने के बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री की रशिया को भेंट

जेरूसलम/किव – इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यकायक रशिया का दौरा करके रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की| इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों के दौरान यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर झेलेन्स्की से उनकी तीन बार चर्चा हुई| लेकिन, इस चर्चा को सफलता हासिल नहीं हुई, ऐसें संकेत प्राप्त हो रहे हैं| क्यों कि, युद्धविराम की संभावना धुंदली हुई हैं और इशके बावजूद इस्रायल रशिया-यूक्रैन के बीच मध्यस्थता करता रहेगा, यह ऐलान इस्रायली प्रधानमंत्री बेनेट ने किया| साथ ही यूक्रैन के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आनेवाले दिनों में इस्रायल में शरणार्थियों के झुंड़ पहुँचेंगे और इस्रायल इसकी तैयारी कर रहा हैं, ऐसा सूचक बयान भी प्रधानमंत्री बेनेट ने किया|

रशिया-यूक्रैन के बीच इस्रायल मध्यस्थता करेगा - इस्रायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेटरशिया के साथ मित्रता के संंबंध रखने वाला इस्रायल राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से चर्चा करें, यह आवाहन यूक्रैन ने पहले ही किया था| युद्धविराम के लिए चर्चा का आवाहन कर रहें युक्रैन ने रशिया के विरोध में लड़ने के लिए इस्रायल से सैन्य सहायता की मॉंग भी की थी| यूक्रैन के सेना अधिक सार्वजनिक तौर पर इस्रायल से हवाई सुरक्षा यंत्रणा की मॉंग कर रहे हैं| इसके लिए अमरीका और जर्मनी ने भी इस्रायल पर दबाव बनाने की कोशिश की थी| लेकिन, इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रैन को हथियारों से सज्जित करने से इन्कार किया था|

लेकिन, रशिया और यूक्रैन के बीच मध्यस्था करने की दिशा में इस्रायल ने कदम बढ़ाना शुरू किया हैं और इसके लिए ही इस्रायली प्रधानमंत्री बेनेट ने शनिवार को रशिया का दौरा किया| इस दौरान इस्रायली प्रधानमंत्री ने रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी तीन घंटे चर्चा की| मौजूदा समय में जारी संघर्ष एवं ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के लिए जारी गतिविधियों पर इस दौरे में चर्चा होने का दावा किया जा रहा है| रशियन राष्ट्राध्यक्ष और इस्रायली प्रधानमंत्री की हुई इस चर्चा का पुरा ब्यौरा सामने आया नहीं हैं|

लेकिन, रशिया से निकलने के बाद और जर्मनी पहुँचने से पहले इस्रायली प्रधानमंत्री ने यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष झेलेन्स्की से फोन पर बातचीत की| जर्मनी के चान्सरल ओलाफ शोल्झ से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री बेनेट ने फिर से झेलेन्स्की को फोन किया था| वापसी के दौरान फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन से चर्चा करने के बाद भी इस्रायली प्रधानमंत्री ने यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष से चर्चा की|

रशिया और यूक्रैन के बीच युद्धविराम करने के लिए इस्रायल ने की हुई पहल ध्यान आकर्षित कर रही हैं| यूक्रैन में युद्ध हो रहा हैं और तभी इस्रायल के प्रधानमंत्री ने ऐसें रशिया का दौरा करना आम बात नहीं हैं| साथ ही यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष से कई बार बातचीत करके इस्रायली प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय माध्यमों का भी ध्यान आकर्षित किया हैं| रशिया भीषण हमलें कर रही हैं और ऐसें में अमरीका-नाटो यूक्रैन को उसकी उम्मीदों के नुसार सहायता नहीं कर रहे हैं, ऐसी आलोचना यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष झेलेन्स्की कर रहे हैं| ऐसी स्थिति में यूक्रैन ने युद्धविराम करने के लिए इस्रायल से लगाई गुहार अलग ही संकेत देती दिख रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.