इस्रायल ने किया ‘आयर्न बीम’ लेज़र यंत्रणा का परीक्षण

जेरूसलम – इस्रायल के विरोध में लगातार छह महीनेे युद्ध करने के लिए तैयार होने की धमकी हमास ने दो दिन पहले दी| इसके ज़रिये इस्रायल पर हज़ारों रॉकेटस्, मिसाइल्स और ड्रोन हमले करने के लिए हम तैयार हैं, ऐसा हमास ने धमकाया था| इसके दो दिन पूरे होने पर ही इस्रायल ने ‘गेम चेंजर’ साबित होनेवाली ‘आयर्न बीम’ लेज़र हवाई सुरक्षा यंत्रणा का सफल परीक्षण करने का ऐलान किया| इस यंत्रणा के ज़रिये रॉकेटस्, मॉर्टर्स, ड्रोन्स और टैंक विरोधी मिसाइल नष्ट करना मुमकिन होगा, ऐसा इस्रायली सेना ने कहा है|

israel-aryan-beam-1इस्रायली रक्षा मंत्रालय के ‘रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट’ विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल यानिव रोतेम ने आयर्न बीम लेज़र यंत्रणा का सफल परीक्षण करने की जानकारी साझा की| इसी बीच इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोशल मीड़िया पर इस यंत्रणा का वीडियो साझा किया| आयर्न बीम, ऊर्जा पर कार्यान्वित पहली लेज़र हवाई सुरक्षा यंत्रणा होने का दावा प्रधानमंत्री बेनेट ने किया|

‘किसी सायन्स फिक्शन की तरह खराब लेकिन, लेज़र हवाई सुरक्षा यंत्रणा अब सच्चाई बनी है| इन यंत्रणाओं के माध्यम से ड्रोन्स, रॉकेटस् और मॉर्टर्स को नाकाम किया जा सकेगा| इसके हर लेज़र हमले के लिए सिर्फ ३.५ डॉलर्स खर्च आता है’, यह जानकारी इस्रायली प्रधानमंत्री ने साझा की| इसी के साथ इस्तेमाल में आसान और आर्थिक स्तर पर व्यवहारी होनेवाली इस्रायल की आर्य बीम यंत्रणा गेम चेंजर अर्थात युद्ध का नतीजा बदलनेवाली साबित होगी, यह दावा यानिव रोटेम ने किया|

israel-aryan-beam-2इस्रायल की सरकार ने आयर्न बीम के परीक्षण की जानकारी गुरूवार को सार्वजनिक की गई है| लेकिन यह परीक्षण पिछले हफ्ते ही किया गया, यह  इस्रायली यंत्रणाओं ने स्पष्ट किया| दक्षिण इस्रायल के नेगेव रेगिस्तान में यह परीक्षण करने का जानकारी इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने प्रदान की| पिछले साल इसी लेज़र यंत्रणा की सहायता से इस्रायल ने ड्रोन गिराया था| अब हाल ही में हुए परीक्षण के दौरान मिसाइल और टैंक विरोधी मिसाइल नष्ट करने में सफलता मिली, यह इस्रायली रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया|

इस्रायली रक्षाबलों के पास फिलहाल छोटी दूरी के रॉकेटस् के लिए ‘आयर्न डोम’, मध्यम-लंबी दूरी के मिसाइलों के लिए ‘डेविडस् स्लिंग’ और बैलेस्टिक मिसाइलों के लिए ‘एरो’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा मौजूद है| ‘आयर्न बीम’ नामक लेज़र यंत्रणा किसी भी तरह से पहले की हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं का विकल्प नहीं है और उनके लिए सहायक साबित होगी, यह इस्रायली प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया| साथ ही इस वर्ष के अन्त तक यह यंत्रणा इस्रायली रक्षाबलों के बेड़े में दाखिल होगी, इसकी शीघ्रता से कोशीश जारी होने का बयान गांत्ज़ ने किया|

इसी बीच, हमास और अन्य आतंकी संगठनों के रॉकेटस्, मिसाइल और ड्रोन हमलों से लेज़र की दिवार इस्रायल की सुरक्षा करेगी, ऐसा ध्यान आकर्षित करनेवाला ऐलान प्रधानमंत्री बेनेट ने कुछ महीने पहले किया था| अपनी प्रगत और सफल हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं के लिए प्रसिद्ध इस्रायल के इस ऐलान ने पूरे विश्‍व का ध्यान आकर्षित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.